दुर्गावती क्षेत्र में चोरी से बिजली जलाने वालों की अब खैर नहीं रहेगी, वरना सभी लोगों को चिन्हित कर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। उन्हें जेल जाना होगा।
संजय मल्होत्रा, दुर्गावती (कैमूर)। दुर्गावती क्षेत्र में चोरी से बिजली जलाने वालों की अब खैर नहीं रहेगी, वरना सभी लोगों को चिन्हित कर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
उक्त बातें बिजली विभाग के जेई रामाकांत सिंह ने बताया कि ऊपर से ही आदेश है कि बिजली चोरी करने वालों को अब बख्शा नहीं जाएगा, बेहिचक मुकदमा करना है। चोरी से बिजली जलाने वालों के लिए छापेमारी दल का गठन कर लिया गया है दुर्गावती क्षेत्र में छापेमारी लगातार चलेगी। पकड़े जाने पर जेल जाना होगा।
चोरी करने वालों को पकड़कर जुर्माना के साथ ही प्राथमिकी दर्ज किया जाएगा और वही सहायक विद्युत अभियंता नवीन कुमार ने बताया कि बिजली विभाग के उपभोक्ताओं के लिए टोल फ्री नंबर जारी किया गया है।
तत्काल टोल फ्री नंबर 9262391893 पर कॉल कर शिकायत कराएं दर्ज
यदि किसी बिजली उपभोक्ता को मीटर से लेकर पोल तार केबिल या बिजली की समस्या होता है तो तत्काल टोल फ्री नंबर 9262391893 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करा सकते हैं और उसका निदान तत्काल किया जाएगा। और कुछ ऐसे भी उपभोक्ता है जो समय से बिजली बिल भुगतान नहीं कर रहे हैं उनके ऊपर भी अंकुश लगाया जाएगा।