दहेज मुक्त व जाति मुक्त जगतगुरु तत्वदर्शी रामपाल जी महाराज के सानिध्य में शिष्यों द्वारा विश्व में अभियान के तहत कन्याओं की शादी कराई जा रही है।
डीडीयू नगर: दहेज मुक्त व जाति मुक्त जगतगुरु तत्वदर्शी रामपाल जी महाराज के सानिध्य में शिष्यों द्वारा विश्व में अभियान के तहत कन्याओं की शादी कराई जा रही है।
इसके तहत बेचूपुर डीडीयू नगर में गरीब परिवार से मिलान करने वाले लड़के लड़की की शादी सादगी भरे समाज में कर एक मिसाल कायम किया है।
जगतगुरु तत्वदर्शी रामपाल जी महाराज द्वारा शिष्यों के माध्यम से एक मुहिम के तहत नशा मुक्त,दहेज मुक्त,भ्रष्टाचार मुक्त समाज संजोने का कार्य किया जा रहा है।
इसमें कोई रीति रिवाज या भोज आदि की व्यवस्था नहीं की गई थी। इसके साथ लेनदेन का कोई रश्म पूरा नहीं किया गया। इसमें दर्जनों लोग शरीक होकर शादी के साक्षी बने ।
सभी लोग इस अनोखी शादी की सराहना की और संकल्प लिया कि इस तरह की शादी समाज में बनी कन्या बोझ को हटाने का काम किया जा रहा है। यही नहीं इससे भ्रूण हत्या पर भी रोक लगेगी। दहेज मुक्त समाज की स्थापना होगी।