दुर्गावती बाजार के पश्चिम एक साथ जोड़ने वाले रास्ते को अंडर पास नहीं होने के कारण नेशनल हाईवे को पकड़ने के लिए उल्टी दिशा से अपनी गाड़ी को लेकर घूमना पड़ता है।
जिस वाहन को जीटी रोड को पकड़ना है और जो ककरैथ से गाड़ियां आती है उन्हें दक्षिणी लेन में जाना हो तो दरौली के पास कटिंग से और चैनपुर की तरफ से गाड़ियां मोहनिया सासाराम की ओर उन्हें मरहिया मोड़ से घूम कर उत्तरी लेन पर आना पड़ता है।
जिसके कारण आए दिन दुर्गावती में दहला मोड मरहिया थाना के सामने कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। कई वाहनों को गुजरने के भी रास्ते पर किसी का ध्यान नहीं जाता है ।
लेकिन खास बात यह है कि जो भी पैदल यात्री या बाइक सवारों को थाना गेट के पास से पुरानी पुल् और नई पुल के नीचे बने अंडर पास से अपने बाइक या पैदल जाने का काम करते थे वह भी बंद है।
इस समय थाने के गेट के पास रोड से पकडे गये वाहन को वहां खड़ा कर दिये जाने से जनता को आने जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा । समाचार पत्र के माध्यम से जनता ने सरकार और बरिय पुलिस पदाधिकारियों तथा जिला पदाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया है की गेट की पूर्वी हिस्से से उतरकर जाने वाले रास्ते पर दुर्गावती थाना के द्वारा वाहन को पकड़ कर लगाई गई।
अवैध वाहनों को हटवाया जाए जिससे चैनपुर से तथा ककरैथ पथ उत्तर प्रेदेश की ऒर से और जीटी रोड से वाराणसी सासाराम डेहरी से आने वाले हजारों पैदल और दो पहिया वाहन आसानी से जीटी रोड के इस पार से उस पार थाने के गेट के पूर्वी रास्ते से आशानी से आ और जा सके।