नहीं थम रहा शराब तस्करी का खेल , भारी मात्रा में शराब के साथ तीन गिरफ्तार

नहीं थम रहा शराब तस्करी का खेल , भारी मात्रा में शराब के साथ तीन गिरफ्तार

राष्ट्रीय राजमार्ग फोरलेन सड़क किनारे डहला मोड़ के पास से एक मारुति कार से भारी मात्रा में शराब के साथ तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
बरामद शराब

संजय मल्होत्रा, दुर्गावती (कैमूर)। बिहार स्टेट के कैमूर जनपद में दुर्गावती थाना से महज 50 मीटर की दूरी पर राष्ट्रीय राजमार्ग फोरलेन सड़क किनारे डहला मोड़ के पास से एक मारुति कार से भारी मात्रा में शराब के साथ तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 

मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गए शराब तस्करों में शामिल सुरेश कुमार पिता राजेश्वर प्रसाद ग्राम कैलानी थाना दावथ जिला रोहतास एवं जितेंद्र कुमार पिता स्वर्गीय केदार साह ग्राम मीरगंज बिंदटोली थाना टाउन आरा जिला भोजपुर तथा नागा कुमार पिता दसई पासवान ग्राम करजा थाना बड़हरा जिला भोजपुर आरा निवासी शामिल है।

 यह तीनों शराब तस्करों के द्वारा एक होंडा सिटी कार रजिस्ट्रेशन संख्या यूपी 16जेड 4545 में अंग्रेजी शराब लोड कर उत्तर प्रदेश से बिहार की सीमा में प्रवेश कर रहे थे। 

उत्तर प्रदेश से बिहार की सीमा से सटे दुर्गावती थाना से महज 50 मीटर की दुरी पर गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार को पकड़ने में सफल रही और कार थाना परिसर में लेजाकर जब गहनता से उसकी तलाशी ली गई तो उसमें से अंग्रेजी शराब की 150 बोतल कुल मात्रा 72.645 लीटर बरामद किया गया है पुलिस ने आगे की कार्रवाई करते हुए मेडिकल जांच कराते हुए जेल भेज दिया है।