किसी ट्रेन की चपेट में आने से अज्ञात युवक की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान के लिए मर्चरी हाउस में रख दिया।
![]() |
सांकेतिक फोटो |
अलीनगर( चन्दौली)। जनपद के अलीनगर थाना क्षेत्र के पटपरा गांव के समीप बुधवार की देर रात किसी ट्रेन की चपेट में आने से अज्ञात युवक की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान के लिए मर्चरी हाउस में रख दिया।
अलीनगर थाना क्षेत्र के पटपरा गांव के समीप पटना बक्सर डाउन लाइन पर बुधवार की देर रात ट्रेन की चपेट में आने से 30 वर्षीय अज्ञात युवक की मौत हो गई। इसकी जानकारी सुबह रेल कर्मियों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आसपास के लोगों से पहचान कराने का प्रयास किया।
लेकिन गुरुवार की देर शाम तक युवक का शिनाख्त नहीं हो पाया। पुलिस ने शिनाख्त के लिए शव को मर्चरी हाउस में रख कर अगली कार्रवाई में जुटी है। इस संबंध में पूछे जाने पर एसआई ताराचंद सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।