दुर्गावती में बारह लीटर शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

दुर्गावती में बारह लीटर शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

  खजुरा गांव के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग फोरलेन सड़क पर चेक पोस्ट बॉर्डर पर पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है।

बरामद शराब व तस्कर

संजय मल्होत्रा, दुर्गावती (कैमूर)। थाना क्षेत्र अंतर्गत खजुरा गांव के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग फोरलेन सड़क पर चेक पोस्ट बॉर्डर पर पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है।


 मिली जानकारी के अनुसार शराब तस्कर जितेंद्र खरवार पिता श्याम बिहारी खरवार ग्राम भेरिया थाना दुर्गावती जिला कैमूर निवासी बताया जा रहा है, जो उत्तर प्रदेश से शराब की खेप लेकर बिहार में जा रहा था।



तभी पुलिस चेक पोस्ट पर जांच के दौरान पकड़ा गया, जिसके पास से एक फैशन प्रो बाइक जिसका रजिस्ट्रेशन संख्या यूपी 65 एक्स 5703 पर सवार होकर एक बोड़ा में ब्लू लाइन देसी शराब प्रति 200 ml कुल मात्रा 12.800 लीटर शराब बरामद किया गया है। पुलिस ने आगे की कार्रवाई करते हुए उक्त तस्कर को जेल भेज दिया है।