सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर वैक्सीन लेने वालों की उमड़ी भीड़, अधिकारी बेखबर

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर वैक्सीन लेने वालों की उमड़ी भीड़, अधिकारी बेखबर

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर वैक्सीन लेने वालों की भीड़ उमड़ गई। लोग सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं कर रहे हैं। यह मामला है रोहतास जनपद के करगहर का है।

वैक्सीन को उमड़ी भीड़, फोटो-pnp

सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां, अव्यवस्था जैसा नजारा

करगहर (रोहतास)। कोरोना को मात देने के लिए वैंक्सीन लगवाना कारगर उपाय है। लेकिन वैंक्सीन लगवाने आ रहे लोग सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं कर रहे।


 वैक्सीन सेंटर में वैक्सीन की उपलब्धता होने पर भी लोग भीड़ बनाकर वैक्सीन लगवाने के लिए पीएचसी वैंक्सीन सेंटर के बाहर मेला देखने जैसा नजर आ रहे हैं। भीड़ की वजह से वैक्सीन की स्थिर उपलब्धता बताई जा रही है। 


बता दें कि करगहर प्रखंड में पिछले पांच दिनों से वैंक्सीन डोज की कमी के कारण सभी वैंक्सीन सेशन साइट ठप हो गया था। जैसे-जैसे वैक्सीन डोज मिल रहा है,स्वास्थ्य विभाग वैसे लोगों का टीकाकरण कर रही है। वैक्सीन की किल्लत के कारण कई लोग बिना टीका लिए वापस लौट जा रहे है।


 अब जब वैक्सीन अलॉट होने की खबर मिलती है तो परेशानी से बचने के लिए पीएचसी बने वैक्सीन सेंटर और कन्या मध्य विद्यालय पर लोग जमा हो गये। इससे पुरा सेंटर परिसर मेला जैसा भीड़ से नजर आने लगी और खुब सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ी। हालांकि कोरोना की रफ्तार सुस्त है,लेकिन तीसरे लहर आने की संभावना प्रबल होती जा रही है। 


लेकिन लोग वैक्सीन लेने की होड़ में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं। लोग आपस में बहस व घक्का मुक्की करते भी दिख रहे है। लोगों का कहना है कि हर जगह वैक्सीन प्रतिदिन दिया जा रहा है बाकी करगहर प्रखंड में पांच से छः दिन बाद वैक्सीन उपलब्ध कराया जा रहा है और करगहर प्रखंड में सिर्फ दो सेंटर वैक्सीन पर वैक्सीन दिया जा रहा है।


 प्रतिदिन वैक्सीनेशन पंचायत लेबल पर होगा तो इतना जाम नही हो पायेगा। साथ ही लोगों ने कहा कि पीएचसी के कर्मियों द्वारा लापरवाही बरती जा रही है कि उनके जान पहचान के जो लोग बाद में आ रहे है उनको पहले वैक्सीन दी जा रही है, लाईन में खडे़ लोग अपनी बारी का इंतजार करते करते ही वैक्सीन खत्म हो जा रहा है । हर रोज उनको वापस घर लौटना पड़ रहा है। 


 लोगों ने आरोप लगाया कि पीएचसी प्रभारी डाक्टर अनिल कुमार और बीएचएम के द्वारा जनपद मुख्यालय से वैक्सीन का मांग पर्याप्त मात्रा में नहीं की जा रही है, न ही वैक्सीनेशन सेंटर पर कोई व्यवस्था की जा रही है। ताकि लोग सहूलियत से वैक्सीन ले सके।