कैमूर जनपद के चैनपुर की पुलिस ने अलग-अलग क्षेत्रों से 18 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
![]() |
फोटो, सोशल मीडिया |
कैमूर (भभुआ)। जनपद के चैनपुर की पुलिस ने अलग-अलग क्षेत्रों से 18 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
जिसमें वारन्टी सहित शराबी पर हुई करवाई चैनपुर पुलिस ने एसपी कैमूर राकेश कुमार के निर्देश पर चैनपुर में छापेमारी का अभियान चलाया गया । जिसमें कुल मिलाकर 18 लोगों को गिरफ्तार किया, और सभी को चैनपुर अस्पताल से मेडिकल जाॅच कराकर भभुआ जेल भेज दिया गया है।
जिसमें शराब एवं अन्य मामले में जेल भेजा गया है । जिसमें बताया गया है कि मंदिप चौहान, अशोक सेठ वारंटी है वहीं चंदन कुमार राम, डब्लु गोंड आधार गोड हाटा गांव से शराब के सिलसिले में पकड़कर पुलिस ने जेल भेज दिया वहीं चंदन कुमार राम के पिता बबलु गोंड का कहना है कि मेरा पुत्र चंदन कुमार राम 17 वर्ष का है, वो शराब नहीं पिता दो वक्त की रोटी के लिए ठेला लगाकर अंडे और चौउमीन बेचता था और हम लोग का गुजर बसर हो रहा था लेकिन गुजर बसर मे शामत आ गई है। परंतु पुलिस इस आरोप को खारिज करती है।
वारंटी वाले लोगों को हाजिर नहीं होने पर पुलिस ने कार्रवाई कर गिरफ्तार किया है। मंदिप चौहान एवं अशोक सेठ वही दूसरी ओर शराब सेवन के आरोप में गिरफ्तारी हाटा से पांच लोगों को जबकी अन्य जगहों से (13) तेरह लोगों को सहित टोटल (18 ) अठारह का गिरफ्तारी की गई है। सभी का चैनपुर अस्पताल से मेडिकल जाॅच कराकर भभुआ जेल भेजा गया है ।
यह कार्रवाई कैमूर एसपी राकेश कुमार के आदेश के आलोक में विशेष छापेमारी अभियान के तहत चैनपुर पुलिस ने गिरफ्तार की है।
संवाद सहयोगी: राकेश कुमार