प्रसिद्ध चिकित्सक एके दास ने कोविड-19 को लेकर कहा कि स्वस्थ एवं लंबी आयु के लिए कोविड-19 का टीकाकरण बेहद जरूरी है।
![]() |
डॉ. एके दास |
कैमूर (भभुआ)। मोहनिया अनुमंडलीय अस्पताल के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ एके दास ने कोविड-19 को लेकर कहा कि स्वस्थ एवं लंबी आयु के लिए कोविड-19 का टीकाकरण बेहद जरूरी है। अभी अस्पताल में कोविड-19 जांच को तेजी से किया जा रहा है।
उन्होंने बताया की 45 + आयु वर्ग के लोगों को टीका लगवाने के लिए टीकाकरण एक्सप्रेस को रवाना किया गया है। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक टीकाकरण का लाभ मिल सके।
आगे उन्होंने बताया कि कोविड-19 से बचाव, सैनिटाइजर का उपयोग, एवं विभाग के सभी कर्मचारियों को मास्क पहनने तथा सोशल डिस्टेंसिंग में रहकर कार्य करने का निर्देश दिया गया है।
इस संबंध में अनुमंडलीय अस्पताल के सभी स्वास्थ्य कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए टीकाकरण लक्ष्य को पूरा करने का भी आदेश दिया गया है। और साथ ही साथ उन्होंने कोविड-19 को परास्त करने के लिए सभी की सहभागिता जरूरी है।
संवाद सहयोगी: राकेश कुमार