गुरु पूर्णिमा पर महर्षि अंजनेश ने अपने शिष्यों को दिए दर्शन एवं आशीर्वचन

गुरु पूर्णिमा पर महर्षि अंजनेश ने अपने शिष्यों को दिए दर्शन एवं आशीर्वचन

 महर्षि अंजनेश आश्रम में जगतगुरु कौलाचार्य स्वामी अंजनेशानंद सरस्वती जी कोरोना महामारी के कारण आशीर्वाद वर्चुअल रूप से दिया।

संजय कुमार तिवारी, सासाराम (रोहतास)। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर ताराचण्डी धाम स्थित महर्षि अंजनेश आश्रम में महर्षि विश्वामित्र मुनि जी गुरु पीठ व्यास गद्दी पर जगतगुरु कौलाचार्य स्वामी अंजनेशानंद सरस्वती जी (महर्षि अंजनेश जी) का गुरु पूर्णिमा के अवसर पर पूजा अर्चन का कार्यक्रम कोरोना महामारी के कारण वर्चुअल रूप से किया गया।

 चूंकि गुरुपूर्णिमा है और आज के दिन  गुरुपुजन की परम्परा है इसलिए आश्रम में ही रह रहे भक्तों द्वारा सादगी पूर्वक इस परंपरा का निर्वहन किया गया। वहीं महर्षि अंजनेश जी ने वर्चुअल रूप से अपने शिष्यों को दर्शन एवं आशीर्वचन दिए जिसे सुन व देख कर हजारों भक्त धन्य हुए।