सासाराम रेलवे सर्कुलेटिंग एरिया में खड़ी गाड़ियों की आरपीएफ ने की पड़ताल, नम्बर प्लेट भी जांचा |RPF investigates vehicles parked in Sasaram railway circulating area, also checks number plates|

सासाराम रेलवे सर्कुलेटिंग एरिया में खड़ी गाड़ियों की आरपीएफ ने की पड़ताल, नम्बर प्लेट भी जांचा |RPF investigates vehicles parked in Sasaram railway circulating area, also checks number plates|

सासाराम रेलवे स्टेशन स्थित सर्कुलेटिंग एरिया के स्टैंड में खड़ी कार व मोटरसाइकिल गाड़ियों की जांच पड़ताल की गई। 

रेलवे स्टैंड पर गाड़ी चेक करती पुलिस


सासाराम (रोहतास)। रेलवे सुरक्षा बल सासाराम के निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत के साथ उप निरीक्षक डी एस राणावत, आर के राय, प्रधान आरक्षी महेंद्र राम, पी ए राय, आरक्षी बंशीलाल, सुनील गुप्ता व अन्य जवानों के साथ वाणिज्य विभाग के कर्मचारी मनीष कुमार ने सासाराम रेलवे स्टेशन स्थित सर्कुलेटिंग एरिया के स्टैंड में खड़ी कार व मोटरसाइकिल गाड़ियों की जांच पड़ताल की गई। वहीं स्टेशन एरिया में आने जाने वाले गाड़ियों की भी  चेकिंग की गई। 


इस दौरान आरपीएफ अधिकारी ने यहां के पार्किंग के ठेकेदार को निर्देशित किया की रेलवे द्वारा निर्धारित समय अवधि के बाद जो भी गाड़ी स्टैंड में पड़ी रहती है, उसकी सूचना तुरंत ही आरपीएफ, जीआरपी को दें ताकि उस पर कार्रवाई की जाए।


 ऐसा न करने की स्थिति में ठेकेदार के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। संयुक्त टीम द्वारा स्टेशन पर 15 अगस्त की सुरक्षा के मद्देनजर विशेष चेकिंग की गई। इस दौरान सब कुछ सामान्य पाया गया। उन्होंने बताया कि चेकिंग अभियान आगे भी जारी रहेगा।