अवैध बालू खनन मामले में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की ओर से बड़ी कार्रवाई में इस बड़ी कार्रवाई में 2 एसपी, 4 डीएसपी व एक एसडीएम को निलंबित किया गया।
![]() |
फाइल फ़ोटो, सोशल मीडिया |
भोजपुर के तत्कालीन एसपी राकेश कुमार दुबे, औरंगाबाद के तत्कालीन एसपी सुधीर पोरिका, चार डीएसपी तनवीर अहमद, पंकज कुमार रावत, अनूप कुमार और संजय कुमार को निलम्बित कर दिया गया है।
इस मामले में विभाग ने अनुज कुमार तत्कालीन प्रभारी अंचल अधिकारी कोईलवर, राकेश कुमार तत्कालीन प्रभारी अंचल अधिकारी पालीगंज, बसंत राय तत्कालीन प्रभारी अंचल अधिकारी वरुणा औरंगाबाद को निलंबित किया गया है। वहीं अवैध बालू खनन मामले में परिवहन विभाग ने भी कार्रवाई की है। विनोद कुमार एमभीआई भोजपुर को अवैध बालू खनन से जुड़े लोगों को मदद पहुंचाने के मामले में निलंबित किया गया है।
बताते चलें की अवैध बालू खनन मामले में अब तक 2 जिलों के एसपी समेत कुल 41 अधिकारियों पर अब तक कार्रवाई हो चुकी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए कहा था कि कुछ लोग गड़बड़ी करने में लगे रहते हैं। इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को चेताया भी था।