छात्र नेता सुजीत ने गरीब बच्चों के बीच मनाया अपना जन्मदिन|Student leader Sujit celebrated his birthday among poor children|

छात्र नेता सुजीत ने गरीब बच्चों के बीच मनाया अपना जन्मदिन|Student leader Sujit celebrated his birthday among poor children|

एआईएसएफ के जिला अध्यक्ष सुजीत पाण्डेय उर्फ विदेशी पाण्डेय ने अपने जन्म दिवस के अवसर पर गरीब बच्चों के बीच कांपी-पेंसिल एवं टॉफी वितरण किए। 

जन्म दिवस पर बच्चों के साथ सुजीत पांडेय

मेदनीनगर (पलामू)। एआईएसएफ के जिला अध्यक्ष सुजीत पाण्डेय उर्फ विदेशी पाण्डेय ने अपने जन्म दिवस के अवसर पर गरीब बच्चों के बीच शिक्षा के प्रकाश को बढ़ाते हुए कांपी- पेंसिल एवं टॉफी वितरण किए। 


जिससे बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला। इस मौके पर श्री पाण्डेय ने कहा कि देश का भविष्य आने वाले यह बच्चे ही हैं बच्चे मन के सच्चे होते हैं इनमें किसी तरह का कोई भेदभाव नहीं रहता है, जरूरत आज इन बच्चों से भी कुछ सीख लेने की है। 

कापी पेंसिल बांटते हुए

साथ ही एक अपील सेठ और उन दुकानदार भाइयों से कि जो अपने दुकान या घर में बच्चो को काम के लिए रखते हैं, उनसे निवेदन है जब बच्चे उनसे काम मांगने आए तो उनको किसी स्कूल में दाखिला दिला दें ताकि वो पढ़ लिख कर वो अपने स्थिति को सुधार कर लें। उनके बीच इस तरह के कार्यक्रम करने से मुझे काफी खुशी मिलती है।