खाद एवं बीज की दर में गड़बड़ी की शिकायत पर बख्शे नहीं जाएंगे अधिकारी व कर्मचारी: कृषि महानिदेशक|Officers and employees will not be spared on complaints of irregularities in the rate of fertilizers and seeds: Director of Agriculture|

खाद एवं बीज की दर में गड़बड़ी की शिकायत पर बख्शे नहीं जाएंगे अधिकारी व कर्मचारी: कृषि महानिदेशक|Officers and employees will not be spared on complaints of irregularities in the rate of fertilizers and seeds: Director of Agriculture|

कुदरा बीज निगम में बड़े पैमाने पर धांधली को लेकर कर्मचारियों व अधिकारियों एवं उनसे जुड़े हुए लोगों को डांट फटकार लगाया। 
बिहार सरकार के कृषि महानिदेशक आदेश तितील मारे 

विनोद कुमार रामभभुआ (कैमूर)। बिहार सरकार के कृषि महानिदेशक आदेश तितील मारे पटना से चलकर कुदरा बीज निगम में बड़े पैमाने पर धांधली को लेकर सभी कर्मचारियों व अधिकारियों एवं उनसे जुड़े हुए लोगों के डांट फटकार लगाया। निदेशक ने कहा कि किसी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सरकार के द्वारा खाद का मूल निर्धारित है । 
बिहार सरकार के कृषि महानिदेशक आदेश तितील मारे ने सभी लाइसेंस धारी एवं पार्क्स अध्यक्षों को आदेश देते हुए कहा है कि सरकार की क्रय मूल्य निर्धारित है उसी के अनुसार सभी किसानों को खाद एवं बीज देना अनिवार्य अगर किसी प्रकार की कोताही बरती जाती है तो उनकी सदस्यता निलंबित कर दिया जाएगा एवं विभाग से जुड़े हुए पदाधिकारी एवं कर्मियों को इस संबंध में सूचना मिलती है तो निलंबन करने का भी प्रक्रिया जारी कर दिया जाएगा।


उन्होंने कहा कि हमे सभी पदाधिकारी और पैक्स दल अध्यक्ष और लाइसेंस धारी दुकानदार को सूचित किए हैं कि उचित मूल्य पर सरकार के द्वारा तय किए गए खाद का दर निर्धारित 266 50 पैसा यही दर पर यूरिया खाद को किसानों के दिया जाए। उन्होंने कहा कि  सरकार के द्वारा तय किए गए निर्धारित मूल्य पर हैं किसानों को दें अन्यथा किसी भी लाइसेंस धारी या पैक्स अध्यक्ष का शिकायत मिलने पर उसकी लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा।  


किसानों के बीच से किसी प्रकार की शिकायत मिलता है इसका अंजाम भुगतने के लिए आप लोग तैयार हैं। कृषि महानिदेशक बिहार सरकार आदेश तितिल मारे खाद बीज निगम में जाकर कुछ पौधों का उद्घाटन सहित शिलान्यास भी किया  यहां से मीटिंग समाप्त होने के बाद मां मुंडेश्वरी के दर्शन करने के लिए निकल पड़े ।


बिहार प्रदेश कांग्रेस सेवादल के मुख्य संगठन नंद बिहारी सिंह ने बताया कि जो लोग आज का डीलरशिप लिए हैं वह किसान के बीच खाद को वितरण ना करके अधिक मूल्य पर अपने सटे हुए राज्यों को दे देते हैं जिससे कि आम किसानों के बीच खाद्य की समस्याएं किसान को बनी रहती है जो अधिक मूल्य पर किसान को खाद एवं बीज खरीदना पड़ रहा है। और समय पर किसान को खाद नहीं मिल पाता है। 


बैठक में मुख्य रूप से किसान गिरजा सिंह, संजय सिंह, रमन सिंह, रामप्यारे सिंह, भूपेंद्र प्रताप सिंह, अजय कुमार सिंह, संतोष कुमार सिंह, शशि रंजन सिंह, रणविजय सिंह आदि किसानों ने बीज निगम कुदरा की अनियमितता के बारे में कृषि निर्देशक बिहार सरकार के समक्ष रखा।