कैमूर: जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने 3 दिन वर्चुअल, 3 दिन फिजिकल कोर्ट चलने का फरमान किया जारी

कैमूर: जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने 3 दिन वर्चुअल, 3 दिन फिजिकल कोर्ट चलने का फरमान किया जारी

 जिला एवं सत्र न्यायाधीश संपूर्णानंद तिवारी ने अधिवक्ता संघ को फरमान जारी कर कहा कि 3 दिन वर्चुअल एवं 3 दिन फिजिकल कोर्ट चलेगा। 

सांकेतिक फ़ोटो

रिपोर्ट: विनोद कुमार राम

कैमूर/भभुआ। पटना उच्च न्यायालय के आदेश पर कैमूर जिला एवं सत्र न्यायाधीश संपूर्णानंद तिवारी ने कैमूर अधिवक्ता संघ को फरमान जारी करते हुए कहा कि 3 दिन वर्चुअल एवं 3 दिन फिजिकल कोर्ट चलेगा। 


आदेश में कहा गया है कि वर्चुअल एवं फिजिकल कोर्ट में सभी तरह के मामले की होगी सुनवाई। ज्ञात हो कि भभुआ कोर्ट 13 न्यायालय जैसे सोमवार, बुधवार, शुक्रवार को फिजिकल मूड में चलेंगे। 


वहीं तेरह न्यायालय मंगलवार, बृहस्पतिवार एवं शनिवार को वर्चुअल कार्य होगा। संघ के संयुक्त सचिव मंटू पांडे ने प्रेस को बताया कि 17 अप्रैल से न्यायालय बंद था 27 मई से वर्चुअल के तहत जमानत एवं आवेदन की प्रक्रिया चल रहा था। 


लेकिन इस बार जिला एवं सत्र न्यायाधीश संपूर्णानंद तिवारी ने पत्र जारी करके बताया है कि सभी न्यायिक प्रक्रिया से जुड़े हुए अधिवक्ता गणों को 3 दिन फिजिकल एवं 3 दिन वर्चुअल कोर्ट चलेगा। संयुक्त सचिव मंटू पांडे ने बताया कि अब न्यायालय में जमानत, आवेदन, बहस,गवाही, सिविल केस सभी तरह का मामलों का निष्पादन होगा।