रेलवे सुरक्षा बल ने रेल टिकटों की अवैध कालाबाज़ारी करने वाले युवकों को स्टेशनरी सामान के साथ गिरफ्तार किया।
![]() |
रेलवे के अवैध टिकटों के कारोबारी पुलिस के साथ, फोटो-pnp |
रोहतास/सासाराम/डीडीयू जंक्शन। डीडीयू के सीनियर कमांडेंट आशीष मिश्रा के निर्देश पर प्रदीप कुमार रावत प्रभारी निरीक्षक आरपीएफ सासाराम के साथ आरपीएफ क्राइम ब्रांच स्टाफ ने टिकटों के अवैध कारोबारी को पकड़ लिया।
जानकारी कि मुताबिक ग्राम- पड़रिया थाना-बघेला, जिला- रोहतास, बिहार स्थित महाकाल मोबाइल एंड डिजिटल स्टूडियो एवं बृज बिहारी साह के 'अनाज का गोला' दुकान सह वसुधा केंद्र पर छापामारी कर दोनों दुकानों से अलग-अलग दो व्यक्तियों लक्ष्मी साह उम्र 22 वर्ष पुत्र बृज बिहारी साह एवं सरोज कुमार उम्र 23 वर्ष पुत्र रामशीष साह दोनों निवासी ग्राम-पड़रिया, थाना-बघेला,जिला-रोहतास को रेलवे टिकटों की अवैध कालाबाजारी के जुर्म में आरपीएफ सासाराम द्वारा गिरफ्तार किया गया।
दोनों अभियुक्तों के पास से क्रमशः 12 अदद व 15 अदद रेलवे का आरक्षित ई टिकट बरामद कर जप्त किया गया। अभी इनकी और गहराई से जांच की जा रही है। अभियुक्तों को रेल न्यायालय गया भेजने की प्रक्रिया जारी है।अभियान आगे भी जारी रहेगा।
इस छापामारी अभियान में अन्य बल के सदस्यों में उप निरीक्षक आर के राय, उप निरीक्षक डी एस राणावत, आर के सुब्रमनियन, संतोष प्रसाद एवं क्राइम ब्रांच आरपीएफ डीडीयू के दिलीप कुमार चौरसिया आदि शामिल थे।