थाना क्षेत्र के बभनी गांव में गुरुवार की देर शाम घर से खेलने निकली 5 वर्षीय मासूम राधिका का शव सोनाडीह के समीप धर्मवाती नदी से किया बरामद किया गया।
![]() |
परिजन रोते बिलखते, फोटो-pnp |
करहगर (रोहतास)। थाना क्षेत्र के बभनी गांव में गुरुवार की देर शाम घर से खेलने निकली 5 वर्षीय मासूम राधिका का शव सोनाडीह के समीप धर्मवाती नदी से किया बरामद किया गया।
घटना के सम्बन्ध में राधिका के पिता धनजी साह ने बताया कि गुरुवार की शाम करीब छः बजे बिजली कट गई थी। जहां घर में गर्मी होने के कारण दरवाजे के बाहर घूमने निकल गई।
वही काफी देर के बाद जब घर नहीं लौटी तो घर में महिलाओं ने बताया कि राधिका घर नहीं लौटी है। उधर रातभर भर खोजबीन किया गया कोई पता नहीं चला अनन्तःथक हार कर रात्रि करीब तीन बजे घर लौटे। वही अगले दिन शुक्रवार को सोनाडीह गांव से ग्रामीणों द्वारा सूचना दिया गया कि नदी के फॉल में लगे मछली मारने के लिए चीलवन में लड़की का शव फंसा हुआ है।
परिजन जब उक्त स्थल पर पहुंचे तो अपनी पुत्री को पहचान लिए। मासूम का शव दरवाजे पर लाया गया और वही करगहर थाना व अंचलाधिकारी को सूचना दिया गया।
जहां पुलिस द्वारा शव का शिनाख्त कर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेज दिया गया। वहीं पुलिस जांच में जुट गई।