पैसेंजर स्पेशल ट्रेन 10 अगस्त से अगली सूचना तक बरवाडीह से नेताजी सुभाष चन्द्र बोस गोमो एवं डेहरी-ऑन-सोन के मध्य परिचालन शुरू हो जाएगा।
![]() |
प्रतीकात्मक तस्वीर, फोटो- pnp |
सासाराम (रोहतास)। यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्व मध्य रेल द्वारा पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों की पुनर्बहाली के क्रम में द 10 अगस्त 2021 से अगली सूचना तक बरवाडीह से नेताजी सुभाष चन्द्र बोस गोमो एवं डेहरी-ऑन-सोन के मध्य पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन प्रारंभ किया जा रहा है।
पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि 03361 नेताजी सुभाष चन्द्र बोस गोमो-बरवाडीह पैसेंजर स्पेशल दिनांक 10.08.2021 से अगले आदेश तक प्रतिदिन नेताजी सुभाष चन्द्र बोस गोमो से 13.00 बजे प्रस्थान कर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 22.05 बजे बरवाडीह पहुंचेगी एवं 03362 बरवाडीह- नेताजी सुभाष चन्द्र बोस गोमो पैसेंजर स्पेशल दिनांक 13.08.2021 से अगले आदेश तक प्रतिदिन बरवाडीह से 05.50 बजे प्रस्थान कर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 14.40 बजे नेताजी सुभाष चन्द्र बोस गोमो पहुंचेगी।
वहीं 03363 बरवाडीह- डेहरी-ऑन-सोन पैसेंजर स्पेशल दिनांक 11.08.2021 से अगले आदेश तक प्रतिदिन बरवाडीह से 17.00 बजे प्रस्थान कर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 22.00 बजे डेहरी-ऑन-सोन पहुंचेगी तथा 03364 डेहरी-ऑन- सोन- बरवाडीह पैसेंजर स्पेशल दिनांक 12.08.2021 से अगले आदेश तक प्रतिदिन डेहरी-ऑन-सोन से 05.45 बजे प्रस्थान कर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 11.20 बजे बरवाडीह पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि यात्रीगण ट्रेन परिचालन से जुड़ी समस्त सूचनाएं 139 डायल कर अथवा एन.टी.ई.एस. से प्राप्त कर सकते हैं।