जन्म से बच्चों के दिल में छेद जैसी बीमारी को दूर करने के लिए बिहार सरकार द्वारा बाल हृदय योजना का संचालन किया जा रहा है। सात बच्चों को पटना भेजा गया।
![]() |
बच्चों के स्क्रिनिंग टेस्ट की तैयारी, फोटो:pnp |
●अहमदाबाद से आई डॉक्टरों की टीम सभी बच्चों की करेगी जांच
●ऑपरेशन की आवश्यकता होने पर बच्चों को सरकारी खर्च पर भेजा जाएगा अहमदाबाद
संजय कुमार तिवारी, सासाराम (रोहतास)। जन्म से बच्चों के दिल में छेद जैसी बीमारी को दूर करने के लिए बिहार सरकार द्वारा बाल हृदय योजना का संचालन किया जा रहा है। जिसके तहत बिहार के सैकड़ों बच्चे लाभान्वित हो रहे हैं।
इसी के तहत रोहतास जिले में भी तकरीबन 8 बच्चे लाभान्वित हो रहे हैं। हृदय बाल योजना के तहत शुक्रवार को रोहतास जिले से 7 बच्चों को पटना स्थित आईजीआईएसी भेजा गया है, जहाँ अहमदाबाद से आई मेडिकल टीम के द्वारा जांच किया जाएगा।
जांच के लिए भेजे गए 7 बच्चों की सूची
जिन बच्चों को जांच के लिए भेजा गया है उनमें सोनम कुमारी (चेनारी), परी कुमारी (काराकाट), सृष्टि कुमारी (सासाराम), रिद्धि कुमारी (कर्मा सासाराम), संजना कुमारी (चेनारी), ऋचा कुमारी (संझौली), अंकित मिश्रा (नोखा) शामिल है। सभी बच्चों को एक परिजन के साथ सासाराम सदर अस्पताल से एम्बुलेंस के द्वारा पटना भेजा गया।
राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम के तहत लाभान्वित हो रहे बच्चे
इसकी जानकारी देते हुए आरबीएसके के जिला कोऑर्डिनेटर डॉ नंदकिशोर चतुर्वेदी ने बताया कि बिहार सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम के तहत संचालित ह्रदय बाल योजना में जिले के बच्चे लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसके तहत रोहतास जिले के बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र के एक 17 वर्षीय बालक को दिल में छेद का ऑपरेशन करने के लिए अहमदाबाद भेजा गया है।
छह अगस्त को अहमदाबाद से डॉक्टरों की टीम पहुंचेगी पटना
वही छह अगस्त को अहमदाबाद से डॉक्टरों की टीम पटना आईजीआईसी पहुंचेगी जहां पर रोहतास जिले के 7 बच्चों का स्क्रीनिंग किया जाएग। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान यदि डॉक्टरों को ऐसा महसूस हुआ कि बच्चे को ऑपरेशन की आवश्यकता है तो डॉक्टरों की टीम अहमदाबाद के लिए रेफर कर देगी। उन्होंने बताया कि डॉक्टरों के रेफर के बाद जो भी प्रक्रिया है उसे पूरी करके बच्चों का ऑपरेशन के लिए अहमदाबाद भेजा जाएगा।
बिहार सरकार की अच्छी पहल की खूब हो रही सराहना
आरबीएसके के तहत संचालित हृदय बाल योजना को लेकर रोहतास सिविल सर्जन डॉक्टर सुधीर कुमार ने बताया कि हृदय बाल योजना सरकार की एक महत्वकांक्षी योजना है। इस योजना के तहत रोहतास जिले के लोग लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत 18 वर्ष उम्र के कम बच्चों के हृदय में छेद संबंधित रोग के अलावा कुछ ऐसे भी रोग हैं जिसका इलाज बिहार सरकार द्वारा निःशुल्क कराया जाता है।
उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत जो भी खर्च होते हैं वह सरकार देती है। डॉक्टर सुधीर कुमार ने कहां की बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो काफी गरीब है और उनके बच्चों के दिल में छेद जैसी बीमारी के इलाज को लेकर उनके पास पैसे नहीं होते हैं। उनके लिए यह एक संजीवनी योजना है। सिविल सर्जन ने कहां की जिले में 7 से अधिक बच्चों का इलाज इस योजना के तहत किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन के लिए बच्चों को अहमदाबाद भेजा जाता है इसमें सभी खर्च बिहार सरकार वहन करती है।