एपेक्स हॉस्पिटल वाराणसी के शिविर में 82 मरीजों का हुआ निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण

एपेक्स हॉस्पिटल वाराणसी के शिविर में 82 मरीजों का हुआ निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण

धन्वन्तरी हॉस्पिटल सासाराम एवं एपेक्स सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल वाराणसी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर में 82 मरीजों का इलाज किया गया। 

स्वास्थ्य शिविर में चिकित्सक, फोटो-pnp

रोहतास / सासाराम। धन्वन्तरी हॉस्पिटल सासाराम एवं एपेक्स सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल वाराणसी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर में 82 मरीजों का इलाज किया गया। 


शिविर में एपेक्स के निदेशक वरिष्ठ स्पाइन व हड्डी रोग सर्जन डॉ स्वरुप पटेल, कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ अंकिता पटेल, डॉ गौरव गोस्वामी, गैस्ट्रोएंटेरोलोजिस्ट डॉ रवि कान्त ठाकुर, न्यूरो फिजिशियन डॉ विवेक त्रिपाठी विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा रीढ़ की हड्डी, घुटने, कमर, कूल्हे, कंधे के दर्द से जुड़े हड्डी रोगों, विभिन्न मुंह एवं गले, गर्भाशय, स्तन कैंसर, पेट एवं लीवर संबन्धित रोगों, मस्तिष्क संबन्धित रोगों सिरदर्द, हाथ पैरों मे झनझनाहट, चक्कर आना आदि से ग्रसित 82 रोगियों का निःशुल्क स्वस्थ्य परीक्षण कर परामर्श दिया गया। 


शिविर में डॉक्टरों द्वारा इन जटिल बीमारियों  के लक्षण, उपचार एवं बचाव की भी जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त एपेक्स रिहेब्लिटेशन सेंटर के वरिष्ठ फिजियोथेरपिस्ट डॉ यूके सिंह द्वारा हड्डी एवं मस्तिष्क रोग संबन्धित उचित व्यायामों का प्रशिक्षण भी दिया गया। 


इस अवसर पर एपेक्स हॉस्पिटल के निदेशक सुप्रसिद्ध हड्डी जोड़ सर्जन डॉ स्वरुप पटेल ने धन्वन्तरी हॉस्पिटल के जनरल फिजीशियन डॉ दिनेश शर्मा एवं स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ प्रतिमा शर्मा को शिविर के सफल आयोजन में दिए गए सहयोग के लिए धन्यवाद दिया और सासाराम बिहार क्षेत्र के मर्रीजों से बेहतर स्वस्थ्य जीवन व्यतीत करने के लिए इस प्रकार के स्वस्थ्य शिविर का पूर्ण लाभ लेने की अपील की।


 निःशुल्क चिकित्सा शिविर एपेक्स हॉस्पिटल के महाप्रबन्धक अमित रंजन, प्रतिनिधि आरएस श्रीवास्तव, प्रबन्धक अंजेश, उज्ज्वल एवं अरविन्द की देखरेख में एपेक्स के मेडिकल ऑफिसर, नर्सिंग केयर द्वारा संचालित किया गया।