शिक्षा के बिना जीवन अधूरा : संगीता कुमारी

शिक्षा के बिना जीवन अधूरा : संगीता कुमारी

 मोहनिया विधायक संगीता  कुमारी ने कहा कि शिक्षा ऐसी ताकत है कि दुनिया की तकदीर एवं तस्वीर बदल देती है। शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है।
मोहनिया विधायक, संगीता कुमारी, अभिनंदन समारोह में बोलते हुए, फोटो-pnp

विनोद कुमार राम, कैमूर/भभुआ।  मोहनिया विधायक संगीता कुमारी ने कहा कि शिक्षा ऐसी ताकत है कि दुनिया की तकदीर एवं तस्वीर बदल देती है। शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है। उक्त बातें बिहार विधानसभा के सदस्य मोहनिया के विधायक श्रीमती संगीता कुमारी ने आयोजित अभिनंदन समारोह में कही।


भभुआ नगर परिषद वार्ड नंबर 14 अंबेडकरनगर में स्थानीय बेटी संगीता कुमारी को विधायक बनने पर भव्य स्वागत किया गया। श्रीमती संगीता कुमारी ने अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा ऐसी ताकत है कि दुनिया की तकदीर एवं तस्वीर बदल देते हैं।

 


शिक्षा नौकरी के लिए नहीं किया जाता है शिक्षा ज्ञान पाने के लिए किया जाता है। श्रीमती संगीता ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत मेरा बचपना इन गलियों में गुजरा है, मैं चाहती हूं कि सभी माता भाइयों बहनों अपने बेटे बेटियों को किसी से कम न समझें। अपनी बेटियों को शिक्षा दें शिक्षा के ही बल पर दुनिया में कोई भी कार्य किया जा सकता है। 


श्रीमती संगीता ने कहा कि जिसके पास डिग्री नहीं होती है उसका कोई समाज में कार्य नहीं होता पशुओं जैसा होता है। श्रीमती संगीता ने शिक्षा पर बल देते हुए कहा कि मैं इस आगन की गलियों में मेरा बचपना बीता देता है। मेरे माता पिता बेटा बेटी में कोई फर्क नहीं समझा और मुझे शिक्षा दिया।


उन्होंने कहा कि लोहिया, जेपी एवं डॉ भीमराव अंबेडकर की देन है कि वोट देने का अधिकार हमें मिला है, उसी के आधार पर जनप्रतिनिधि भी बना जा सकता है। आगे कहा कि मैं लोहिया, जेपी और अंबेडकर के सिद्धांतों पर चलने वाली आज मोहनिया विधानसभा का एमएलए हूं।


 उन्होंने आगे कहा कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर शिक्षा के प्रति बहुत सशक्त थे, तभी वे दुनिया के बड़े कानूनविद व संविधान निर्माता बन सके। मोहनिया विधायक कार्यक्रम में मौजूद  माता बहनों से अपील कि बेटा बेटियों से फर्क हटाकर शिक्षा पर बल दें।

 

अभिनंदन समारोह को वरिष्ठ समाजसेवी जितेंद्र कुमार भास्कर बिकाऊ राम सत्येंद्र यादव बलिराम यादव अलाउद्दीन अंसारी विनोद कुमार बेलरी रामाकांत राम विकास मित्र डॉक्टर अखिलेश राकेश कुमार संजय कुमार रवि मास्टर लाल बहादुर बलिस्टर यादव सलाउद्दीन अंसारी रमाकांत राम सहित अनुदान अपना विचार रखा। अभिनंदन समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ शिक्षक गौतम प्रसाद अंबेडकर ने किया।