एआईएसएफ के 85 वां स्थापना दिवस को लेकर की गई वर्चुअल बैठक

एआईएसएफ के 85 वां स्थापना दिवस को लेकर की गई वर्चुअल बैठक

एआईएसएफ के पदाधिकारियों की ऑनलाइन बैठक गूगल मीट पर हुई, जिसमें एआईएसएफ के 85 वां स्थापना दिवस को लेकर चर्चा हुआ।


मेदनीनगर (पलामू)। एआईएसएफ के पदाधिकारियों की ऑनलाइन बैठक गुरुवार को गूगल मीट पर हुई, जिसमें एआईएसएफ के 85 वां स्थापना दिवस को लेकर चर्चा हुआ।

 बैठक को मुख्य रूप से भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के जिला सचिव रूचिर कुमार संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा पठन-पाठन में फैली अराजकता हुई है। मोदी सरकार द्वारा प्रति वर्ष दो करोड़ लोगों को रोजगार देने का वादा किया गया। वहीं राज्य सरकार के द्वारा कोई वैकेंसी नहीं निकालना छात्रों एवं नौजवानों के साथ वादाखिलाफी है।


  एआईएसएफ के 85 वां स्थापना दिवस 12 अगस्त को मनाए जाने का पलामू एआईएसएफ के जिला अध्यक्ष सुजीत पांडे उर्फ विदेशी पांडे सहित सभी छात्रों ने निर्णय लिया। कहा- एआईएसएफ देश का सबसे पहला स्वतंत्र छात्र संगठन है, आजादी की लड़ाई में एआईएसएफ के बहुत से साथियों ने अपना बलिदान दिया है. उनको याद करते हुए 12 अगस्त को एआईएसएफ के साथी उन शहीदों के प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए ब्लड डोनेट का कार्य करेंगे, जिससे पढ़ने वाले छात्रों में भी रक्तदान के प्रति जागरूकता फैल सके।


 वहीं बोर्ड द्वारा जारी किया गया मैट्रिक एवं इंटर के रिजल्ट के प्रति जैक के रवैया पर सवाल खड़ा किया गया है।उन्होंने कहा कि जब कोई भी स्टूडेंट परीक्षा ही नहीं दिए तो जैक के द्वारा उन्हें फेल करना निंदनीय है। जैक उन फेल हुए छात्रों को अविलंब रिजल्ट जारी कर उन्हें पास करें अन्यथा एआईएसएफ इसके खिलाफ भी आंदोलन करने को बाध्य हो जाएगी। 


ऑनलाइन मीटिंग में जुड़ने वाले में जीएले कॉलेज सचिव रजनीश दुबे, कॉलेज अध्यक्ष बब्लू सिंह, जिला सोशल मीडिया प्रभारी राहुल कुमार, नगर सचिव फैज खान, जिला सचिव जफर पठान के साथ अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।