रोहतास जिले में टीकाकरण केंद्रों पर उमड़ रही लोगों की भीड़ देखकर अनुमान लगाया जा सकता है कि लोग किस तरह टीकाकरण को लेकर आगे आ रहे हैं।
● केंद्र पर सुबह में ही पहुँच जा रहे हैं लोग, महिलाओं में दिख रहा काफी उत्साह
संजय कुमार तिवारी, सासाराम (रोहतास)। कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर टीकाकरण अभियान के शुरुआती दौर में टीका को लेकर लोगों में फैले भ्रम और नकारात्मक सोच देखकर जिला प्रशासन के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग के लिए भी चुनौती बनी हुई थी।
जिले के 27 लाख से अधिक लोगों को टीकाकरण करने के लक्ष्य तय हुआ,परंतु जिला प्रशासन के साथ-साथ जिला स्वास्थ्य विभाग एवं जनप्रतिनिधियों के अथक प्रयास की वजह से रोहतास जिले में टीकाकरण केंद्रों पर उमड़ रही लोगों की भीड़ देखकर अनुमान लगाया जा सकता है कि लोग किस तरह टीकाकरण को लेकर आगे आ रहे हैं।
केंद्रों पर इस कदर भीड़ उमड़ रही है कि अब जिला प्रशासन के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग को लोगों की भीड़ व उत्साह को देखकर हैरत में है। अब वह हलकान महसूस करने लगे हैं।
टीकाकरण को लेकर सुबह में ही पहुँच जा रहे हैं लोग
जिले के सभी प्रखंड में बनाए केंद्रों पर सुबह से ही लोगों की लंबी कतार देखकर अनुमान लगाया जा सकता है कि टीकाकरण को लेकर लोग कितने उत्साहित हैं। बुधवार को भी जिले में संचालित 51 केंद्रों पर भी सुबह से ही टीकाकरण के लिए लोगों की लंबी लाइन देखी गई। लोग सुबह 7 बजे से ही टीकाकरण केंद्रों पर खड़े दिखाई दिए। वहीं पिछले 1 महीने से टीकाकरण को लेकर लोगों में आये उत्साह से अब स्वास्थ्य कर्मियों में भी जोश दिखाई दे रहा है।
हालांकि जिस तरीके से टीकाकरण केंद्रों पर लोगों की भीड़ उमड़ रही है उसको लेकर जिला स्वास्थ्य समिति ने भी अनुमान नहीं लगाया था। लोगों की भीड़ को नियंत्रित (कंट्रोल) करने के लिए जिला स्वास्थ्य समिति को पुलिस प्रशासन की भी सहयोग लेनी पड़ रही है।
महिलाओं में भी दिख रहा काफी उत्साह
टीकाकरण को लेकर जिले में जहाँ महिलाएं पिछड़ रही थीं अब जागरूकता की वजह से टीकाकरण केंद्रों पर महिलाओं की भी भीड़ देखी जा रही है। जिले में अब तक कुल 6.70 लाख लोगों ने टीकाकरण कराया है जिसमें 2.93 लाख महिलाएं शामिल हैं । हालांकि अपेक्षाकृत अभी भी महिलाओं की संख्या कम है। इसको लेकर जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा विभिन्न प्रखण्डों में आशा कार्यकर्ता एवं आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा महिलाओं को जागृत किया जा रहा है
वैक्सीनेशन की नियमित आपूर्ति से अधिक लोगों को मिलेगा लाभ
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ आरकेपी साहू ने बताया यदि जिले में नियमित रूप से 50 से 60 हज़ार डोज उपलब्ध कराई जाती है तो जिले में टीकाकरण के लक्ष्य को जल्द प्राप्त किया जा सकता है। एक वक्त ऐसा था कि टीकाकरण करने गए स्वास्थ्यकर्मियों को लोग अपने गांव से भगा देते थे। लेकिन आज ऐसा है कि लोगों की भीड़ संभल नहीं रही है। डीआईओ डॉ आरकेपी साहू ने टीकाकरण कराने आ रहे लोगों से अपील की है कि केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूर करें, साथ ही साथ मास्क का भी प्रयोग करें।