ग्राम जमुरनी में झमाझम बारिश होने से मिट्टी का घर गिर गया, परिजनों ने भागकर जान बचाई। इस बारिश ने खुले आसमान के नीचे रहने को विवश कर दिया है।
![]() |
बारिश ने छीन लिया मिट्टी का छत भी |
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार श्री राम पिता स्वर्गीय जोखू राम ने अपने पत्नी व बच्चों के साथ प्रतिदिन की भांति शनिवार की रात अपने घर में सोया हुआ था कि देर रात्रि करीब 11:00 बजे झमाझम बारिश के दौरान घर का दीवाल ढहने और धसने की आवाज को सुनकर परिजन जाग गए और आनन-फानन में घर से बाहर निकल कर अपनी जान बचाई।
ग्रामीणों ने बताया कि यह परिवार काफी गरीब एवं असहाय है और घर गिर जाने से खुले आसमान में रहने को विवश हो गया है। अब देखना यह है कि स्थानीय प्रतिनिधि एवं शासन-प्रशासन के लोग कितना उक्त गरीब परिवार का मदद कर सकते हैं।