श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर लखनऊ के इस्कान मंदिर, डालीगंज की प्राचीन माधव मंदिर, गणेशगंज, मनकामेश्वर,बाँसमण्डी राधा कृष्ण आदि मन्दिरों को खूब सजाया गया है।
![]() |
कान्हा बना चीकू (18 माह), फोटो-pnp |
यूपी की राजधानी लखनऊ के इस्कान मंदिर, डालीगंज की प्राचीन माधव मंदिर, गणेशगंज, मनकामेश्वर, बाँसमण्डी राधा कृष्ण आदि मन्दिरों को खूब सजाया गया है। आज सुबह से ही पूजा पाठ शुरू है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी बड़े उत्साह के साथ धूमधाम से मनाया जा रहा है।
अबकी बार पूजा पाठ के दुर्लभ संयोग
ज्योतिषचार्यों के अनुसार भगवान श्रीकृष्ण का जन्म रोहणी नक्षत्र में हुआ था। इस बार भी रोहणी नक्षत्र पड़ी है। साथ ही अष्ठमी तिथि भी रहेगी। चंद्रमा वृष राशि में होगा। यह ऐसा दुर्लभ संयोग जन्माष्टमी को विशेष बना रहा है।
> रोहणी नक्षत्र सुबह 6 बजकर 39 मिनट से 31 अगस्त तक 9 बजकर 44 मिनट तक रहेगा।
> पूजा समय 30 अगस्त की रात 11 बजकर 44 मिनट तक होगा।
.....घर-घर सजे कान्हा
हाथी घोड़ा पालकी.. जय कन्हैया लाल की... के उदघोष के साथ कृष्ण व राधा सजी हुई दिखीं।घरों के अभिभावक श्रीकृष्ण के रूप में सजाने के काम किया। माथे पर मुकुट, गले में माला, हाथ में बांसुरी, शरीर पर पीला वस्त्र पहन कर ऐसे दिखे र जैसे लगा कि घरों में भगवान भगवान श्रीकृष्ण अवतार लेकर चले आए हों।
यूपी के लखनऊ का रहने वाला चिकू (18 माह) को उसके अभिभावकों ने ऐसा बना दिया हो, जैसे प्रभु श्रीकृष्ण ने ही अवतार ले लिया हो। घरों में कंधे पर मटका लिए राधा के रूप में सजी छोटी-छोटी बच्चियों को देखा गया। ये श्रीकृष्ण की राधा के रूप में दिख रही थीं। जन्माष्टमी के दिन राधा-कृष्ण बनें बच्चे अपने-अपने घरों की रौनक बढ़ाए हुये दिखे।
पीएम-सीएम ने देश व प्रदेशवासियों को दी हार्दिक शुभकामनाएं
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने लोगों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी है। सभी से अपील किया कि covid-19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाएं।
मथुरा में जन्माष्टमी का उल्लास, पहुंचेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
ब्रज की भूमि मथुरा में भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर काफी उत्साह है। यहां आज सोमवार की मध्य रात्रि में श्रीकृष्ण भगवान का जन्म होगा। कुल मिलाकर कान्हा के जन्मोत्सव की धूम मची हुई है। हजारों श्रीकृष्ण भक्त इस जन्मोत्सव का साक्षी बनेंगे। चारों तरफ वातावरण जय-जयकार से गूंज उठेगा। श्रीकृष्ण जन्मोत्सव में भाग लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद मथुरा पहुंचेंगे।
जन्माष्टमी पर शासन ने कोरोना रात्रि कर्फ्यू से दी छूट
शासन ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मद्देनजर आज कोरोना के रात्रि कर्फ्यू से छूट दे दी है। ताकि लोग भव्य परंपरागत रूप से जन्माष्टमी मना सकें। इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।
यूपी में निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति का निर्देश
उत्तर प्रदेश में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति करने का निर्देश दिया गया है। ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने विद्युत पॉवर कारपोरेशन को बिजली आपूर्ति करने के सख्त निर्देश दिए हैं। कहा है कि बिजली आपूर्ति में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए।
सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखेगी यूपी पुलिस
उत्तर प्रदेश के डीजीपी मुकुल गोयल ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि जन्माष्टमी पर विशेष सतर्कता बरती जाए। सभी पुलिस अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायज लेते रहें। साथ ही सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जाए। किसी भी गलत सूचना पर तत्काल खंडन हो।