साफ-सफाई के अभाव में नुआंव में ट्रांसफार्मर हुआ जर्जर

साफ-सफाई के अभाव में नुआंव में ट्रांसफार्मर हुआ जर्जर

रामगढ़ प्रखंड के अंतर्गत नुआंव के छाता बराढी ग्राम में जो गांव का बिजली सप्लाई होता है और साथ में नीयर नल जल योजना का टंकी लगा हुआ है। 

घास से पटा बिजली ट्रांसफार्मर, फोटो-pnp


मोहनिया (कैमूर)। रामगढ़ प्रखंड के अंतर्गत नुआंव के छाता बराढी ग्राम में जो गांव का बिजली सप्लाई होता है और साथ में नीयर नल जल योजना का टंकी लगा हुआ है। इस ट्रांसफार्मर द्वारा नल जल योजना चलाई जा रही है।


 बता दें कि ग्रामवासियों एवं कर्मचारियों को ट्रांसफार्मर लगे जंगलों का कोई चिंता नहीं, ना कोई परवाह है। साथ ही जल नल योजना का कर्मचारी इसके विषय में नहीं ध्यान देते हैं।


 इस सप्लायर ट्रांसफार्मर के पूरे चारों तरफ से जंगल झाड़ लग चुका है। यहां शार्ट सर्किट होने का पूरा संभावना बना रहता है। ग्राम वासियों ने बताया कि विद्युत कर्मचारियों ने इस ट्रांसफार्मर को सही ढंग एवं सुचारू रूप से नहीं चलाया जाता है और न ही गंदगी जंगल झाड़ को साफ करवाया जाता है। ग्रामवासियों का कहना है कि सभी गंदगी साफ करवाया गया होता तो विद्युत का सप्लाई मिल पाती।