बिजली विभाग के मनमानी रवैए के खिलाफ कैमूर अधिवक्ता संघ ने दिया चेतावनी

बिजली विभाग के मनमानी रवैए के खिलाफ कैमूर अधिवक्ता संघ ने दिया चेतावनी

बिजली विभाग की उड़न दस्ता ने नीलम देवी के मकान से तार, मीटर, बोर्ड उखाड़ कर लेकर अपने साथ ले चले।

बैठक करते हुए अधिवक्तागण, फोटो-pnp

भभुआ/कैमूर। सिविल कोर्ट भभुआ के अधिवक्ता हरेंद्र चौबे के आवास नियर एयरपोर्ट भभुआ वार्ड नंबर 2 मैं उनकी पत्नी नीलम देवी के नाम पर मकान है। बिजली विभाग की उड़न दस्ता ने नीलम देवी के मकान से तार, मीटर, बोर्ड उखाड़ कर  लेकर अपने साथ ले चले। 


अचानक हरेंद्र चौबे के साथ ऐसे व्यवहार से संघ ने आनन-फानन में बैठक की गया। संघ के द्वारा कैमूर जिला अधिकारी, आरक्षी अधीक्षक कैमूर, अनुमंडल अधिकारी, सदर थाना भभुआ को आवेदन देकर बिजली विभाग की मनमानी रवैए के खिलाफ कार्रवाई हेतु आवेदन दिया है। 


अधिवक्ता संघ जिला इकाई कैमूर की सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष दिलीप सिंह एवं संचालन संघ के महासचिव ओमप्रकाश की। बैठक में संयुक्त सचिव मंटू पांडे, रामेश्वर पाठक, अनिल कुमार, धर्मेंद्र तिवारी, लक्ष्मीकांत तिवारी, हरेंद्र चौबे, गोपाल चौबे, मनजीत कुमार, नेसार अंसारी, राधा प्रसाद कृष्णा, अरविंद सिंह, चंद्र भूषण तिवारी, चंद्र कांत तिवारी, जितेंद्र उपाध्याय, गिरीश श्रीवास्तव, वीरेंद्र श्रीवास्तव,धनंजय पाठक सहित न्याय प्रक्रिया से जुड़े हुए लोगों ने बैठक में भाग लिया।