कुदरा भाग एक से जनता मुझे जिला परिषद निर्वाचित करती है तो अधूरे कार्य को पूरा करूंगी: श्रीमती मधु यादव

कुदरा भाग एक से जनता मुझे जिला परिषद निर्वाचित करती है तो अधूरे कार्य को पूरा करूंगी: श्रीमती मधु यादव

मधु यादव ने कहा कि अगर मुझे जिला परिषद निर्वाचित करते हैं तो विभिन्न समस्याओं को मजबूती रूप से विकास की मुख्यधारा में अंग्रणी भूमिका निभाऊंगी। 

मधु यादव ग्राम पंचायत सलथुआं गांव बजरहां में जनसंपर्क अभियान जुटी, फोटो-pnp
भभुआ / कैमूर। जिला परिषद कुदरा भाग- एक के प्रत्याशी मधु यादव ग्राम पंचायत सलथुआं गांव बजरहां में जनसंपर्क अभियान में कहा कि अगर मुझे जिला परिषद निर्वाचित करते हैं तो बिहार सरकार की महत्वकांक्षी योजना एवं जिले की विभिन्न समस्याओं को मजबूती रूप से विकास की मुख्यधारा में अंग्रणीए भूमिका निभाऊंगी। 


श्रीमती मधु यादव ने गांव की विभिन्न नली गली, जल नल योजना, सुलभ शौचालय का निरीक्षण करते हुए कहा कि सरकार की महत्वकांक्षी योजना धरातल पर उतारने में जनप्रतिनिधि निष्क्रिय रहे है। श्रीमती मधु यादव ने कहा कि बिहार सरकार की त्रिस्तरीय  पंचायत योजना के अंतर्गत विकास की योजनाओं की राशि प्रतिनिधि बनने के बाद उपलब्ध कराएगी सभी राशियों को जनहित में खर्च करना दायित्व। 


उन्होंने कहा कि इस इलाके में जितनी भी निष्क्रिय हो चले उसे जल्द ही सक्रिय कराने की जिम्मेदारी मेरी होगी। श्रीमती यादव ने कहा कि कोरोनावायरस में पठन-पाठन से बड़े पैमाने पर छात्र-छात्राओं को भारी कठिनाई उठाना पड़ा निर्वाचित होने पर निमित्त पठन-पाठन के कार्य होगा। श्रीमती मधु यादव के साथ उनके समर्थकों द्वारा डायरी लेकर जन समस्याओं को नोटबुक में करते हुए निदान करने की आश्वासन मतदाताओं को देते रहें।