अपराधियों पर कॉल बनकर टूटी चंदौली पुलिस

अपराधियों पर कॉल बनकर टूटी चंदौली पुलिस

 पुलिस पर फायरिंग करके भाग रहे चार बदमाशों को धर दबोचा गया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश घायल हो गए। 25000 रुपये का इनाम घोषित है। एक सिपाही को भी गोली लगी है।

घायल बदमाश को जीप में ले जाती पुलिस

पुलिस मुठभेड़ में चार बदमाश गिरफ्तार, जवाबी कार्रवाई में घायल, रूपेश दुबे पुलिस कर्मी को लगी गोली

पुलिस कप्तान अमित कुमार ने मुठभेड़ में शामिल पुलिस कर्मियों को देंगे इनाम


  चंदौली/धानापुर/सकलडीहा। यूपी के चन्दौली जनपद पुलिस एक्शन मोड में दिख रही है। बीती रात अपराधियों पर कॉल बनकर टूट पड़ी। 


अलग-अलग घटनाओं में पुलिस पर फायरिंग करके भाग रहे चार बदमाशों को धर दबोचा गया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश घायल हो गया। इसके ऊपर 25000 का इनाम घोषित है। इस दौरान एक सिपाही को भी गोली लगी है।


 पुलिस ने बदमाशों के पास से दो पिस्टल तमंचा, दो मोटरसाइकिल व 2 लाख कैश बरामद किया है।  ग्राहक सेवा केंद्र को लूटने वाले बदमाशों के ऊपर इनाम घोषित है। चन्दौली के कृष्णा और बिहार के रामगढ़ के अरुण सिंह पर 25-25 हजार और अंकुर पर 20 हजार रुपये का इनाम है।

घायल पुलिस कर्मी

खबर है कि कोतवाली चंदौली पुलिस द्वारा दिघवत गांव के पास हुए बदमाश के बीच मुठभेड़ में एक फरार बदमाश की गिरफ्तारी हेतु आरटी संदेश द्वारा सभी थानों को चेकिंग हेतु निर्देशित किया गया, जिसक क्रम में रात्रि 1:45 बजे थाना सकलडीहा के पीथापुर  के पास चेकिंग के दौरान पिट्ठू बैग लिए एक व्यक्ति जा रहा था, जिसे रुकने का इशारा किया गया तो पुलिस टीम पर फायर कर भागने लगा जिसमें सकलडीहा कोतवाल के जैकेट पर बुलेट लगीं, जवाबी कार्यवाही में पुलिस टीम द्वारा फायर किया गया तो अभियुक्त के दाहिने पैर में गोली लग गई, पास जाकर देखा गया व पूछताछ में वो अपना नाम कृष्णानंद उर्फ बचवा दरोगा पुत्र पप्पू विश्वकर्मा निवासी कमालपुर थाना धीना, जो चन्दौली अन्तर्गत हुए मुठभेड़ से भागा हुआ बदमाश बताया तथा घायल बदमाश को पुलिस टीम द्वारा प्राथमिक उपचार हेतु जिला अस्पताल ले जाया गया तथा उसके पिट्ठू बैग में दो लाख रूपए भी कैश बरामद किया गया।  


दूसरी तरफ पिछले दिनों ही पुलिस ने ग्राहक सेवा केंद्र को लूटने वाले गिरोह के सरगना को पकड़ा था। उसके अन्य साथियों को पकड़ने के लिए दबिश दे रही थी। बदमाशों की गिरफ्तारी हेतु दिए गए आरटी संदेश से थाना बलुआ पुलिस टीम की रात्रि 3:05 बजे मथेला रोड के पास मुठभेड़ हो गया। पुलिस यहां वाहन चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्तियों रूकने हेतु इशारा किया गया था लेकिन वह रुकने की जगह धानापुर की तरफ भागने लगे।  जिसका पीछा बलुआ थाना प्रभारी टीबी सिंह ने किया।


 पुलिस ने फोन से सूचना के जरिये इन बदमाशों की घेराबंदी शुरू कर दी। इस घटना के बाबत थाना प्रभारी धानापुर को अवगत कराया गया, जिस पर थाना धानापुर पुलिस टीम द्वारा शहीद गांव नहर पुल के मथेला रोड के पास चेकिंग करने लगे तभी थोड़ी देर बाद आते हुए मोटरसाइकिल बदमाशों को रोकने हेतु इशारा किया गया, जिस पर बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर फायर करना शुरू कर दिया, जिसमें एक आरक्षी रूपेश कुमार दुबे को दाहिने हाथ में गोली लग गई।


 जिसमें पुलिस टीम द्वारा जवाबी कार्यवाही में फायर किया गया तो एक बदमाश को दाएं पैर में तथा दूसरे को बाएं पैर में गोली लग गई, तब वे पकड़े गए। इनकी पहचान अरुण कुमार उर्फ रुद्र सिंह पुत्र जयनाथ सिंह निवासी सिझुआ थाना रामगढ़ जनपद कैमूर (जो 25000 ₹ का इनामिया अभियुक्त था) व दूसरा अभियुक्त अंकुर उर्फ गोपाल सिंह पुत्र इंद्रजीत सिंह निवासी बभनियांव थाना धीना जनपद चंदौली को गिरफ्तार किया गया। 


इन दोनों बदमाशों के पास से एक मोटरसाइकिल सहित, 01 अदद तमंचा व एक 32 बोर का पिस्टल बरामद किया गया।  घायल बदमाशों को पुलिस द्वारा प्राथमिक उपचार हेतु अस्पताल ले   जाया गया। पुलिस अन्य आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है। 


धानापुर ब्लाक नहर के पास बैंक ऑफ बड़ौदा ग्राहक सेवा केंद्र पर लूट को दिए थे अंजाम


खबर के मुताबिक इन बदमाशों ने धानापुर ब्लाक नहर के पास बैंक ऑफ बड़ौदा ग्राहक सेवा केंद्र पर लूट को अंजाम दिए थे। इन्होंने फगुइयाँ और मिर्जापुर सहित अन्य सेवा केंद्र पर हुए लूट में शामिल थे। रविवार की रात किसी घटना को अंजाम देने के लिए क्षेत्र में आये हुए थे।



पुलिस मुठभेड़ में पकड़े गए ये चारों बदमाश


1. अंकुर उर्फ गोपाल निवासी बभनियाव थाना धीना चन्दौली।


2. अरुण उर्फ रुद्र सिंह निवासी जनपद कैमूर बिहार। 


3. कृष्णानंद उर्फ बचवा दरोगा पुत्र पप्पू विश्वकर्मा निवासी कमालपुर थाना धीना चन्दौली


4. पीयूष सिंह, (गाजीपुर जनपद निवासी) मुगलसराय कोतवाली में रंगदारी सहित कई मुकदमें दर्ज


सिपाही घायल, जिसे दाहिने हाथ में लगी चोट

 धानापुर थाना का एक सिपाही रूपेश कुमार दुबे घायल हो गया, जिसे दाहिने हाथ में चोट आई है।