दानापुर रेलवे मंडल: पैसेंजर ट्रेन में आग लगने से बाल-बाल बचे यात्री

दानापुर रेलवे मंडल: पैसेंजर ट्रेन में आग लगने से बाल-बाल बचे यात्री

 दानापुर मण्डल के कुछमन स्टेशन के पास मंगलवार की देर शाम 8 बजे गुजर रही पैसेंजर ट्रेन में आग लगने से बाल-बाल यात्री बच गये।

ट्रेन में लगी आग, फोटो-pnp
डीडीयू नगर। दानापुर मण्डल के कुछमन स्टेशन के पास मंगलवार की देर शाम 8 बजे गुजर रही पैसेंजर ट्रेन में आग लगने से बाल-बाल यात्री बच गये। बताते हैं कि गार्ड के पास बोगी के चक्के में घास फंस जाने के कारण बोगी में धुआ धुआ हो गया। इसके चलते ट्रेन को रोक देना पड़ा। इस दौरान यात्रियों के बीच अफरातफरी का माहौल हो गया।

कुछमन स्टेशन पर खड़ी ट्रेन, फोटो-pnp

खबर है कि कुछमन स्टेशन के पास देर शाम 8 बजे गुजर रही पैसेंजर ट्रेन में आग लगने से यात्रियों की जान खतरे में हो गई। आग लगते ही यात्रियों के बीच अफरातफरी का माहौल हो गया। सभी परेशान हो गए।

बताते हैं कि गार्ड के पास बोगी के चक्के में घास फंस जाने के कारण बोगी में धुआ उठने लगा। इसके चलते ट्रेन को रोक देना पड़ा। 

फिर बाद में आगजनी की घटना कुचमन रेलवे स्टेशन पर ट्रेन खड़ी होने के बाद इसका पता चला।  जीआरपी ने किसी प्रकार इस आग पर काबू पाया। इसके चलते ट्रेन को 10 मिनट विलंब से रवाना किया।