UP: सेना में तैनात Chandauli का लाल शहीद, शोक में डूबे लोग

UP: सेना में तैनात Chandauli का लाल शहीद, शोक में डूबे लोग

 यूपी के Chandauli का रहने वाला सेना का जवान हरिद्वार यादव (45) शहीद हो गए। वह हिमाचल प्रदेश में कांगड़ा के योल छावनी में तैनात थे।

शहीद जवान हरिद्वार यादव, फोटो-pnp

चंदौली/ नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के चन्दौली जनपद के चहनियां ब्लॉक हसनपुर गांव के सेना में तैनात हरिद्वार यादव (45) के शहीद होने की खबर आते ही परिवार में कोहराम मच गया। जिसे भी जानकारी हुई सभी उनके घर पहुंचने लगे। पहले हरिद्वार के शहीद होने की खबर जम्मू-कश्मीर के राजौरी में एनकाउंटर में सुरक्षा बलों के बीच एक आतंकी मुठभेड़ में आई थी। बाद में उन्हें हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के योल छावनी में तैनात होना बताया गया। 

गुरुवार की देर शाम तक हरिद्वार के शहीद होने को स्थिति की सही जानकारी न तो परिजनों को हो सकी थी और न ही जिले के आला अफसर ही जानते थे। 
इस दौरान पूर्व में जानकारी दी गई कि वे राष्ट्रीय राइफल के एक जूनियर कमीशंड अधिकारी (JCO) शहीद हो गया। गोली लगने के तुरंत बाद उन्हें नजदीकी मेडिकल फैसिलिटी में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। छह अगस्त को भी थाना मंडी इलाके में पुलिस जवानों ने दो आतंकियों को मार गिराया था।

 हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में तैनात था शहीद हुआ चन्दौली का लाल

सुबह में जम्मू कश्मीर के राजौरी में यूपी के चन्दौली जनपद चहनियां क्षेत्र के  हसनपुर के ग्राम प्रधान राजेश यादव के बड़े भाई हरिद्वार यादव (45) को गोली लगने से शहीद होने की खबर आयी है। फिर शाम को पता चला को वह हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में तैनात थे। हरिद्वार यादव के मुठभेड़ में शहीद होने की खबर से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। 

नवम्बर 2021 में रिटायर्ड होने वाले थे शहीद हरिद्वार यादव 

चंदौली के हसनपुर गांव के रहने वाले हरिद्वार यादव इसी साल नवंबर माह में सेवानिवृत्त होने वाले थे। वह बीते बुधवार को मोबाइल बातचीत में अपनी पत्नी लीलावती देवी से कहा था कि रिटायर होने के बाद वह बाल बच्चों के साथ घर रहेंगे। बीते पंचायत चुनाव में वह भाई राजेश यादव को वोटिंग में जिताने के छुट्टी लेकर आए थे और 9 मई को छुट्टी खत्म होने के बाद अपनी ड्यूटी पर चले गए।