अब योगी सरकार ने 20 अगस्त से साप्ताहिक तालाबंदी हटा ली है। पूरे सप्ताह दुकानें और बाजार खुले रहेंगे।
![]() |
सांकेतिक फोटो, pnp |
पहले साप्ताहिक तालाबंदी से बाजारों में सन्नाटा हो जाता था। बाजार सातों दिन खोलने की इजाजत प्रदेश में आए कोरोना संक्रमण की अच्छी रिपोर्ट के चलते किया गया है। जबकि पूर्व में बढ़ते कोरोना महामारी के चलते ही पूर्ण तालाबंदी बंदी थी।
फिर जब कुछ स्थिति में सुधार आया तो साप्ताहिक तालाबंदी शुरू हो गई। दो दिन शनिवार व रविवार को दुकानें बंद रखनी पड़ती थी। कुछ दिनों बाद एक दिन यानि शनिवार को तालाबंदी से राहत मिल गई थी।
योगी सरकार ने अब रविवार को भी दुकानें व बाजार खोलने के निर्देश दिये हैं। इससे व्यापारियों को काफी फायदा मिलेगा। क्योंकि काफी दिनों से दुकानें बंद होने से उनका रोजगार ही चौपट हो गया था।
काफी दिनों से मंदी की मार झेल रहे थे, अब साप्ताहिक तालाबंदी नहीं होगी। सातों दिन बाजार व व्यापारिक संस्थान खुले रहेंगे। यह आदेश योगी सरकार ने दिया है।
ACS गृह अवनीश अवस्थी ने तालाबंदी हटाने का दिया निर्देश
यूपी के ACS गृह अवनीश अवस्थी ने यहां बताया कि अब उत्तर प्रदेश में साप्ताहिक तालाबंदी को 20 अगस्त से हटाने का निर्देश एक बैठक में लिया गया है।
यूपी सरकार की जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि सभी सातों दिन बाजार, व्यापारिक संस्थान खुले रहेंगे। यह प्रदेश में कोविड-19 की बेहतर स्थिति को देखते हुए लिया गया है। सरकार के निर्देश पर साप्ताहिक बंदी की व्यवस्था को समाप्त किया जा रहा है।
![]() |
ताजमहल, फोटो-pnp |
ताजमहल का रात में भी हो सकेगा दीदार
उत्तर प्रदेश में 21 अगस्त से रात्रि में भी ताज महल का दीदार हो सकेगा। कोरोना महामारी की वजह से एक साल से रात में ताजमहल देखने पर रोक लगा दी गई थी। ताजमहल का रात्रि में एक साल से दीदार नहीं हो पाता था , अब 21 अगस्त से फिर खुल जा रहा है। लोग रात में भी ताजमहल को निहार सकेंगे।