सड़क हादसे में रामगढ़ थाना क्षेत्र के गोडसरा निवासी एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई, मृतक की भाभी इलाज के लिए वाराणासी जाते दम तोड़ दिया।
मौत ने ले ली तीन जिंदगियां, एक घायल
मृतकों में देवेन्द (दीपू) पासवान 35 साल और पत्नी सुगीता देवी 29 साल बताई जा रही है। इस घटना में मृतक की भाभी रुक्मिणी देवी पति जोखू पासवान और सुदामा चौधरी पिता प्यारेलाल चौधरी बुरी तरह घायल हो गए।
वाराणासी ट्रामा सेंटर जाते समय रास्ते में घायल भाभी की मौत
ग्रामीणों की सूचना के बाद घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी नाजुक हालात को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। वाराणसी जाने के क्रम में रुक्मिणी देवी की मौत हो गई जबकि सुदामा चौधरी की हालत नाजुक बनी हुई है। यह खबर जैसे ही मृतक के घर पहुंची तो कोहराम मच गया।
मृतक दंपति के दो अबोध बालक हो गए अनाथ
परिजनों के करुण रुदन से गए पुरा गांव चीत्कार उठा, सबसे हृदय विदारक स्थिति यह रही कि मृतक दंपत्ति अपने पीछे दो अबोध बालक छोड़ गए। जिन्हें देख बरबस ही शोक संवेदना व्यक्त करने आए आगंतुकों की आखे भर आती थी। घर के अंदर और बाहर लोगो की भीड़ में दोनों अबोध अपने मम्मी पापा को ढूंढते रहे, मगर उन्हें ये भी नहीं पता कि उनके सर से मा बाप का साया उठ चुका है, अब कभी उन्हें मा बाप का चेहरा नजर नहीं आएगा।