भाजपा के पिछड़ा वर्ग मोर्चा के कार्यसमिति की बैठक

भाजपा के पिछड़ा वर्ग मोर्चा के कार्यसमिति की बैठक

मुख्य अतिथि ने बैठक को संबोधित करते हुए मोर्चा के सदस्यों को सभी मंडलों में संगठन को मजबूती प्रदान करने की बात कही।

भाजपा पिछड़ा वर्ग की बैठक, फोटो-pnp

रोहतास/सासाराम। पिछड़ा वर्ग मोर्चा भारतीय जनता पार्टी रोहतास के कार्यसमिति की बैठक मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुधीर चंद्रवंशी की अध्यक्षता में शनिवार को सत्यम प्लेस, सासाराम में संपन्न हुई, कार्यसमिति की बैठक में मुख्य अतिथि मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष सह क्षेत्रीय प्रभारी शिवपूजन चंद्रवंशी, मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश चौहान, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ सचिन कुमार सिंह एवं अन्य अतिथि गण में जिला प्रभारी बटेश्वर शर्मा, जिला उपाध्यक्ष एवं पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष संतोष पटेल, जिलाप्रवक्ता मंगलानंद पाठक, श्रवण चौहान ने कार्यसमिति को उद्बोधित किया।


बैठक की शुरुआत भाजपा के पितृ पुरुष डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पं.दीनदयाल उपाध्याय के छवि पर पुष्पांजली अर्पित कर व राष्ट्रगीत वंदेमातरम् के गान से हुआ।


मुख्य अतिथि ने बैठक को संबोधित करते हुए मोर्चा के सदस्यों को सभी मंडलों में संगठन को मजबूती प्रदान करते हुए पार्टी के कार्यक्रमों व लोक कल्याणकारी योजनाओं को कार्यान्वित कराने एवं पिछड़े वर्ग के लोगों को लाभान्वित कराने को कहा। साथ हीं आगामी 15 अगस्त को दलित टोलों या अपने आस-पास के लोगों के साथ झंडोत्तोलन या राष्ट्रगान कर राष्ट्रीय भावना को मजबूती प्रदान करने को कहा। 


मोर्चा जिलाध्यक्ष सुधीर चंद्रवंशी ने यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीजी को  पिछड़ों के बेटे व बेटियों के लिये मेडिकल एजुकेशन में 27 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान करने पर धन्यवाद व आभार व्यक्त करते हुए कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि अपने क्षेत्रों में संगठित होकर केन्द्र व बिहार सरकार की योजनाओं से पिछड़ा वर्ग के लोगों को लाभान्वित कराने पर जोर दिया। 


प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ. सचिन कुमार सिंह ने सदस्यों को संगठन के विषय पर प्रेरित करने के साथ हीं सदस्यों से आग्रह किया कि 20 अगस्त को केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री माननीय आर.के.सिंह के प्रस्तावित जन-आशीर्वाद यात्रा के स्वागतार्थ सत्यम प्लेस जीटी रोड पर आने के लिये आमंत्रित किया। मोर्चा के जिलाप्रभारी बटेश्वर शर्मा ने संगठन के पुनर्गठित समिति का पुनरीक्षण करते हुए वृत्त लिया।


 भाजपा जिला उपाध्यक्ष संतोष पटेल ने बैठक को उद्बोधित करते हुए आगामी पंचायत चुनाव में अपनी मजबूत भागीदारी सुनिश्चित करने के साथ अपने पिछड़े समाज को नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में अगड़ी पंक्ति में आने के लिए कटिबद्ध होने की बात कही। मोर्चा नेता श्रवण चौहान ने केन्द्र सरकार की गरीबोन्मुखी योजनाओं पर वृहद् चर्चा करते हुए इसे जमीनी स्तर पर कार्यान्वित कराने पर बल दिया।


 बैठक में प्रमुखतःजिला प्रवक्ता मंगलानंद पाठक, रघुवंश शर्मा, अजय चौहान, शिवमूरत जी, नरेंद्र सिंह चंद्रवंशी, भोलाशंकर शर्मा, छट्ठू पाल, रामसागर प्रजापति, श्रीभगवान शर्मा, पंकज कुमार, दुदुल शर्मा, सुनीता शर्मा, कौशल्या देवी,विश्वजीत शर्मा, जीता चौहान, नंदकिशोर चौहान, बलवंत कुमार, सप्पु चंद्रवंशी, रविन्द्र कु.मौर्य, अजित कुमार चंद्रवंशी, संजय शर्मा, परवीन मालाकार, शशिशेखर शर्मा, हरिओम जी, सुधीर कुमार, दिलीप कुमार आदि उपस्थित थे।