करगहर सीएचसी के ठीक सामने कूड़े के ढेर से एक नवजात शिशु पाया गया। कचड़ा फेंकते समय एक सफाई कर्मी महिला को मिला।
![]() |
सोशल मीडिया फ़ोटो |
करगहर (रोहतास)। करगहर सीएचसी के ठीक सामने कूड़े के ढेर से एक नवजात बच्ची को बरामद किया गया है। कचरा फेंकने के दौरान एक महिला सफाई कर्मी जब कूड़ा फेंकने के लिए गई। उसकी नजर इस नवजात बच्ची पर पड़ी। जिसके बाद महिला सफाई कर्मी ने नवजात बच्ची को सफाई कर्मी सीएचसी को सौंप दिया है।
इस मामले में सीएचसी प्रभारी डॉ अनिल कुमार ने बताया कि नवजात बच्ची को चिकित्सकीय जांच करने के बाद उसे सुरक्षित जगह पर रखा गया है। वहीं नवजात बच्ची की मिलने की सूचना थाना एवं चाइल्ड केयर को दे दिया है जिसके बाद बच्ची को चाइल्ड केयर को सौंप दिया जाएगा।
वही जब बच्ची के अस्पताल के बाहर कूड़े के ढेर पर मिलने के सवाल पर सीएचसी प्रभारी ने बताया कि सीएचसी के ठीक सामने अवैध तरीके से कई नर्सिंग होम से चल रहे हैं। जहां भ्रूण हत्या, अबोशन, प्रसव एवं ऑपरेशन भी किया जाता है। जिसका परिणाम है कि यह नवजात बच्ची को वहां से बरामद किया गया है।
वहीं अबैध तरीके से चल रही इस निजी नर्सिंग होम को बंद कराने को लेकर कई बार छापेमारी की गई। लेकिन इन लोगों के द्वारा पुनः यह कार्य शुरू कर दिया जाता है। जबकि कई नर्सिंग होम मेडिकल स्टोर के आड़ में चल रहे हैं।