मवेशियों से भरी पिकअप के साथ 3 पशु तस्कर गिरफ्तार

मवेशियों से भरी पिकअप के साथ 3 पशु तस्कर गिरफ्तार

 डहला मोड़ के पास राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो पर मवेशियों से भरी एक पिक अप को  दुर्गावती पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। 

इसी पिकअप में लादे गए थे पशु, फोटो-pnp

यूपी के रहने वाले तस्कर पकड़े गए बिहार में

 

click for news

दुर्गावती (कैमूर)। थाना क्षेत्र के डहला मोड़ के पास राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो पर मवेशियों से भरी एक पिक अप को  दुर्गावती पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । 


पुलिस के द्वारा मवेशियों को लेकर जा रहे चालक सहित तीन लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया गया । वहीं पिकअप की तलाशी ली गई तो उसके अन्दर से 25 भैंस का बच्चा (पड़वा) बरामद किया गया । पुलिस के द्वारा सभी मवेशियों को स्थानीय मेला में सुरक्षित भेज दिया गया। 


वही गिरफ्तार लोगों से पूछताछ करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है । गिरफ्तार व्यक्ति छोटू उर्फ नूर मोहम्मद पिता अंसार अहमद एवं फिरोज कुरैशी पिता अंसार कुरैशी दोनों जैतपुरा वाराणसी एवं विपिन यादव पिता लल्लन यादव जिला गाजीपुर के बताए जा रहे हैं। 


मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात्रि दुर्गावती पुलिस के द्वारा एक पिक अप से 25 मवेशियों को बरामद किया गया । इन मवेशियों को बिक्रमगंज से वाराणसी ले जाया जा रहा था। इसी क्रम में दुर्गावती थाना क्षेत्र के डहला मोड़ के पास एन एच 2 पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । वहीं पिकअप में 25 मवेशियों को लादकर ले जा रहे तीन लोगों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । पुलिस के द्वारा पूछताछ करते हुए आगे कीकार्रवाई की जा रही है।