अलीनगर के मानसरोवर तालाब नया स्नान करते समय एक 70 वर्षीय वृद्ध की डूबने से मौत हो गई। गोताखोरों की मदद से शव बाहर निकाला गया।
चन्दौली/अलीनगर । थाना क्षेत्र के मानसरोवर तालाब नया स्नान करते समय एक 70 वर्षीय वृद्ध की डूबने से मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम के काफी प्रयास के बाद भी शव नहीं मिला।
सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के डेढगांवा निवासी सोबरन राम 70 वर्ष घर से कुढकला अपने बेटे कपिल के ससुराल राजकुमार के घर जाने के लिए निकले थे। इससे पहले ही चकिया तिराहा स्थित मानसरोवर तालाब पर कपड़ा निकाल कर स्नान करने के लिए कूद पड़ा। संयोगवश उस वक्त कोई यहां देख नहीं पाया। जिससे इसकी डूबने से मौत हो गई।
स्थानीय लोगों ने तालाब पर कपड़ा जूता के साथ मोबाइल देखकर किसी के डूबने की आशंका व्यक्त करते हुए पुलिस को इसकी सूचना दी । उसके मोबाइल से टेलीफोन कर उसके परिजनों व रिश्तेदार को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे पुत्र कपिल ने उसकी पहचान अपने पिता के रूप में की।
पुलिस और फायर ब्रिगेड के अथक प्रयास के बाद भी देर शाम तक शव तालाब से नहीं निकल पाया। इस दौरान तालाब से लेकर जीटी रोड तक राहगीरों की काफी भीड़ एकत्रित रही।