दुकान पर सोते समय वेल्डिंग मिस्त्री की हत्या, आक्रोशित परिजनों ने लगाया जाम

दुकान पर सोते समय वेल्डिंग मिस्त्री की हत्या, आक्रोशित परिजनों ने लगाया जाम

कमालपुर बाजार में दुकान पर सोते समय रैथा निवासी 60 वर्षीय वृद्ध हसामुदीन की धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी गई।

हत्या से आक्रोशित भीड़, सड़क जाम , फोटो-pnp

चन्दौली/कमालपुर। जनपद के सकलडीहा सीओ सर्किल क्षेत्र में धीना थाना अंतर्गत कमालपुर बाजार में दुकान पर सोते समय रैथा निवासी 60 वर्षीय वृद्ध हसामुदीन की धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी गई। इससे आक्रोशित परिजन व ग्रामीणों ने शव को कमालपुर-सकलडीहा मार्ग पर रखकर जाम लगा दिया। 

हत्यारोपियों पर मुकदमा दर्ज होने के दो घण्टे बाद जाम समाप्त हुआ। परिजनों ने गांव के ही पांच लोगों पर हत्या करने व अन्य चार पर साजिशकर्ता होने का आरोप लगाया है। यह घटना चुनावी रंजिश में कई गई बताई जा रही है

 पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू व सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज सिंह काका घटनास्थल पर पहुंचकर परिजनों को  हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। 

इधर, घटना को लेकर पुलिस सक्रिय हो गई और हत्यारों की गिरफ्तारी में जुटी हुई है।