आर्थिक तंगी में ट्रेन से कटकर युवक ने दे दी जान

आर्थिक तंगी में ट्रेन से कटकर युवक ने दे दी जान

 चन्दौली जनपद के अलीनगर थाना क्षेत्र के तारापुर फ्लाईओवर के पास ट्रेन से कटकर युवक की अपनी जान दे दी।

सांकेतिक फोटो, pnp
अलीनगर (चन्दौली)। जनपद के अलीनगर थाना क्षेत्र के तारापुर फ्लाईओवर के पास ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। 

सूचना पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। क्षेत्र के सहरोई गांव निवासी सुरेंद्र राम के तीन पुत्रों में दूसरे नंबर का पुत्र बहादुर 25 वर्ष एलएलबी करने के बाद गांव में है होम ट्यूशन पढ़ाने का काम कर रहा था। लॉक डाउन के बाद से ही आर्थिक तंगी के कारण मानसिक तनाव से गुजर रहा था। 


गुरुवार को सुबह 5 बजे अपने घर से तारापुर स्थित खेलने पटना रेलवे लाइन किनारे से खेल मैदान की तरफ जा रहा था। इसी दौरान किसी ट्रेन की चपेट में आने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सुबह शौच के लिए गए ग्रामीणों ने इसकी पहचान कर परिजनों को सूचना दी। 


बेटे की मौत की खबर लगते ही पिता सुरेंदर माता लाची देवी भाई श्याम बहादुर व लाल बहादुर का रो रो कर बुरा हाल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।