मुहर्रम पर नहीं निकलेंगे ताजिया, धीना थानाध्यक्ष अतुल प्रजापति ने कहा

मुहर्रम पर नहीं निकलेंगे ताजिया, धीना थानाध्यक्ष अतुल प्रजापति ने कहा

 धीना थानाध्यक्ष अतुल कुमार प्रजापति के नेतृत्व में शांति समिति की बैठक में मुहर्रम में ताजिया नहीं निकालने का निर्णय लिया गया।

फोटो-कमालपुर चौकी पर शांति समिति के बैठक को सम्बोधित करते धीना थानाध्यक्ष अतुल कुमार प्रजापति।

कमालपुर/चन्दौली। जनपद के कमालपुर कस्बा स्थित चौकी पर धीना थानाध्यक्ष अतुल कुमार प्रजापति के नेतृत्व में रविवार को शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई। इसमें मोहर्रम, सावन व आगामी त्योहारों को शांति पूर्वक मनाने का अपील किया गया।


त्यौहारों को मनाने पर कोविड 19 का पालन करने पर जोर दिया गया।अराजक तत्वो पर कड़ी कार्रवाही करने का निर्देश दिया गया। धीना थानाध्यक्ष अतुल कुमार प्रजापति ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए आगामी त्यौहारों पर कोविड 19 का पालन करना अनिवार्य है।मुहर्रम पर किसी भी कीमत में ताजिया नहीं निकालेंगे।मुस्लिम बन्धु कर्बला से लाकर पांच की संख्या में मिट्टी को सुपुर्दे खाक किया जाएगा।


सावन माह में किसी भी तरह का आयोजन नहीं किया जाएगा।कावड़ यात्रा पर पूरी तरह से रोक लगाया गया है। किसी भी दशा में सावन माह में डीजे का प्रयोग नहीं किया जाएगा। मंदिर में सामूहिक रूप से पूजा पाठ नहीं किया जाएगा।कानून का उल्लंघन करने वालों को कत्तई नहीं छोड़ा जाएगा।त्यौहार में खलल डालने वालो को कड़ी कार्रवाही किया जाएगा।


अराजक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।इस मौके पर चौकी प्रभारी महमूद महमूद आलम, शंकर गुप्ता, पप्पू सिंह, दयाराम यादव, शिवजी वर्मा, रहमान अली, मुहम्मद अली, गणेश अग्रहरि, सोनू गुप्ता, मनोज अग्रहरि, इमरान अली आदि रहे।