मोदी ने भाविना पटेल से बात कर उन्हें दी शुभकामनाएं

मोदी ने भाविना पटेल से बात कर उन्हें दी शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टोक्यो पैरालंपिक के महिला टेबल टेनिस मुकाबले में रजत पदक जीतने वाली भाविना पटेल से बात कर उन्हें शुभकामनाएं दी है।



नई दिल्ली।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टोक्यो पैरालंपिक के महिला टेबल टेनिस मुकाबले में रजत पदक जीतने वाली भाविना पटेल से बात कर उन्हें शुभकामनाएं दी है।


प्रधानमंत्री कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि श्री मोदी ने रविवार को भाविना से बातचीत के दौरान उन्हें शाबाशी दी और उनके प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने इतिहास रचा है। प्रधानमंत्री ने भविष्य के मुकाबले के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी। 


भाविना पटेल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के  गुजरात के वडनगर मेहसाणा के सोंधिया की रहने वाली हैं। प्रधानमंत्री ने भावना को बताया कि वे कई बार सोंधिया गए हुए हैं। उन्होंने भावना से पूछा कि सोंधिया में अभी उनके परिवार के कौन-कौन लोग रहते हैं, इस पर भावना ने कहा कि उनके माता-पिता अभी वहीं रहते हैं। 


उल्लेखनीय की भावना पटेल की महिला टेबल टेनिस के फाइनल मुकाबले में हार गई थी, जिससे उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा। प्रधानमंत्री ने शनिवार को उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी थीं।