विकास खंडों में होगा पेंशन शिविर का आयोजन, पात्र व्यक्ति उठायें योजना का लाभ: डीएम

विकास खंडों में होगा पेंशन शिविर का आयोजन, पात्र व्यक्ति उठायें योजना का लाभ: डीएम

 वृद्धावस्था पेंशन योजना से लाभान्वित कराए जाने हेतु चन्दौली डीएम संजीव सिंह का विकास खंडों में कैंप शिविर का निर्देश। 

सांकेतिक फोटो, pnp

चन्दौली। शासन की मंशा के अनुरूप लाभ पाने से वंचित रह गए पात्र लाभार्थियों को वृद्धावस्था पेंशन योजना से लाभान्वित कराए जाने हेतु जिलाधिकारी संजीव सिंह ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया गया कि सभी विकास खंडों में प्रातः 10:00 से 3:00 बजे तक पेंशन कैंप शिविर का आयोजन किया जाय। 

       इस संबंध में समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि जनपद के सभी विकास खंडों के तिथिवार पात्र वृद्ध लोगों को पेंशन योजना का लाभ दिलाने के लिए आवेदन पत्र लिया जाए।


● चंदौली के सदर विकास खंड में  20 अगस्त को कैम्प का आयोजन किया जायेगा

● ब्लॉक- बरहनी में 23 अगस्त को 

● नियामताबाद ब्लाक में 24 अगस्त को

● सकलडीहा ब्लाक में 25 अगस्त को 

● चहनियां ब्लाक में 26 अगस्त को

● धानापुर ब्लाक में 27 अगस्त को

● चकिया ब्लाक में 28 अगस्त को

● शहाबगंज ब्लाक में 31 अगस्त को एवं

 ● नौगढ़ ब्लाक में 01 सितंबर, 2021 को कैंप शिविर का आयोजन किया जाएगा। 


ऑनलाइन आवेदन के लिए  देना होगा प्रमाण पत्र


ऑनलाइन आवेदन पत्र भरवाए जाने हेतु आयु का प्रमाण- पत्र परिवार/ कुटुम रजिस्टर की प्रमाणित प्रति अथवा शैक्षिक अहर्ता से संबंधित प्रमाण-पत्र जिसमें जन्मतिथि का अंकन हो, आधार कार्ड की छाया प्रति (अनिवार्य), आय प्रमाण पत्र ग्रामीण क्षेत्र हेतु ₹46080 वार्षिक एवं नगर क्षेत्र हेतु 56460 रुपए वार्षिक से अधिक न हो यदि लाभार्थी बीपीएल सूची में है तो संबंधित सूची की प्रमाणित छायाप्रति, सी0बी0एस0 बैंक खाता की छाया प्रति, पासपोर्ट साइज फोटो के साथ निर्धारित तिथि को कैंप शिविर में उपस्थित होकर वृद्धावस्था पेंशन योजना का लाभ पा सकते हैं। 


अभी आवेदन तो पेंशन की बारी कब ? 


शासन के निर्देश पर विकास खंडों पर आयोजित होने वाले कैम्पों को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। लोगों का कहना है कि शायद योगी सरकार विधान सभा चुनाव को देखते हुए अब वृद्धों को लुभाने के लिए पेंशन शिविर का आयोजन करने जा रही है। 


क्यूंकि इसके पहले कहीं भी समाज कल्याण विभाग का कोई शिविर नहीं दिखा। मौजूदा समय में सिर्फ वृद्धावस्था पेंशन के लिए ही यह शिविर का आयोजन क्यूं हो रहा है। विधवा, किसान पेंशन आदि को लेकर भी सवाल उठ रहा है।