गृह कलह से ऊबकर युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दी

गृह कलह से ऊबकर युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दी

कुछमन गांव के समीप गृह कलह से ऊबकर युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

सांकेतिक तस्वीर, फोटो-pnp

चन्दौली/अलीनगर। जनपद के अलीनगर थाना क्षेत्र के कुछमन गांव के समीप गृह कलह से ऊबकर युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।


अलीनगर थाना क्षेत्र के कुछमन गांव निवासी चिल्लर प्रजापति 50 वर्ष शुक्रवार को गृह कलह से उबकर गांव के समीप स्टेशन के पास पटना रूट पर लगभग 1:30 बजे ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। इसकी जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। 


हालांकि परिजनों ने अंतिम संस्कार कैली गंगा घाट पर कर दिया। इस संबंध में तारा जीवनपुर चौकी प्रभारी राजेश त्रिपाठी ने अनभिज्ञता जाहिर की है।