प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना काल में लोगों की जान बचाने का किया काम : अभिषेक सिंह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना काल में लोगों की जान बचाने का किया काम : अभिषेक सिंह

 मुख्य अतिथि अभिषेक सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना काल में लोगों की जान बचाने का काम किया। 

प्रखंड मण्डल की बैठक में भाग लेते कार्यसमिति के पदाधिकारी, फोटो-pnp

भाजपा के करगहर प्रखंड मंडल कार्यसमिति की बैठक में संगठन की मजबूती पर बल

करगहर (रोहतास)। भारतीय जनता पार्टी करगहर मंडल कार्यसमिति की बैठक बुधवार को मंडल अध्यक्ष शशिकांत पांडेय की अध्यक्षता में संपन्न हुई। 


बैठक का शुभारंभ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित एवं दीप प्रज्ज्वलित कर तथा वंदे मातरम के साथ शुरुआत की गई। 


मंडल कार्यसमिति में मुख्य अतिथि एवं प्रभारी जिला संयोजक आईटी एवं सोशल मीडिया अभिषेक सिंह ने अधूरी कार्य समिति एवं मोर्चा तथा प्रकोष्ठ कार्यसमिति को पूरा करने का निर्देश दिया तथा कार्यकर्ताओं के संबोधन में कहा कि कोरोना महामारी में जिस तरह हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे लगन एवं तमन्ना से जनता को बचाने का काम किया और पूरे विश्व में इतिहास बनाया वे महान पुरुष बन गये हैं। मोदी जी चाहे वह विदेश मंत्रालय हो या राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला हो उनके द्वारा किये गए कार्य जनता कि नजर में इतिहास बन गया। 


इस कार्यसमिति बैठक में किसान मोर्चा जिला मंत्री दिवाकर जी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हरि मोहन सिंह, मंडल अध्यक्ष शशिकांत पाण्डेय, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष अनूप पाठक, युवा मोर्चा मंडल महामंत्री अनुज सिन्हा, राहुल पाण्डेय, अरुण कुमार, उमेश गुप्ता, महामंत्री श्री भगवान पाण्डेय, पंचायती राज मंडल अध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता, रवि गुप्ता, विशाल, अनिल सहित कई अन्य उपस्थित रहे।