कर्ज देकर बढ़ाई रकम, साजिश के तहत रचा अपहरण का खेल, बक्सर के नवानगर से हुआ गिरफ्तार

कर्ज देकर बढ़ाई रकम, साजिश के तहत रचा अपहरण का खेल, बक्सर के नवानगर से हुआ गिरफ्तार

बक्सर जिला के नवानगर थाना पुलिस की सहयोग से स्थानीय बाजार से अपहरण के मामले में 29 अगस्त को एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। 

पकड़ा गया अपराधी, फोटो-pnp
News for Click

हाइलाइट्स:

● अपहरण के आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल
● त्वरित कार्रवाई कर डीएसपी ने सौंपा परिजनों को उसका बेटा

रोहतास/ बिक्रमगंज । अपहरण मामलें में बिक्रमगंज स्थानीय थाना पुलिस ने बक्सर जिला के नवानगर थाना पुलिस की सहयोग से नवानगर के स्थानीय बाजार से अपहरण मामलें में 29 अगस्त को एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। 


इस घटना के संबंध में प्रखंड बिक्रमगंज थाना प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष मो० खुर्शीद आलम ने बताया कि विगत दिन रोहतास जिला के नोखा नगर परिषद के पश्चिम पट्टी नोखा गढ़ निवासी ने राजगृह साह जो बक्सर जिला स्थित बाबा नगर सिंडिगेट नहर समीप अपनी पत्नी रेखा देवी, दो छोटे बच्चें व एक नाबालिग बेटी के साथ एक किराये के मकान में लगभग 2 वर्षो से चाय नास्ता का दुकान चलाते थे। 


60 हजार देकर तीन लाख की वसूली से बिगड़ी बात


इसी क्रम में उन्हें इसी साल के मार्च माह में बक्सर जिला के स्थानीय निवासी गोपाल सिंह के बेटे राघवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ बमबम से दुकान का विस्तार करने को लेकर कर्ज स्वरूप 60 हजार रुपये उधार ले लिया था। लेकिन प्रताप सिंह ने उनके उधार दिए साठ हजार रुपये कर्ज को 3 लाख बताकर मांगते हुए उसके पूरे परिवार को प्रताड़ित करते हुए जान से मरने की धमकी देने लगा।


पीड़ित परिवार, फोटो-pnp


अपराधी के डर से बक्सर छोड़ चले गए औरंगाबाद

 

जिसके डर से भयभीत होकर राजगृह साह ने रातों रात सपरिवार बक्सर जिला छोड़ बाल बच्चों के भूख को लेकर कमाने वास्ते औरंगाबाद जिला के अंबा थाना के चांद खाप गांव चले गये। लेकिन पता लगा आरोपी ने 23 अगस्त को औरंगाबाद जिला पहुंच नोखा निवासी राजगृह को कर्ज स्वरूप मारुति वैन में अपहरण कर बक्सर जिला के नवानगर थाना स्थित अपने ससुराल में बंधक बना उसकी पत्नी को मोबाइल द्वारा सूचना कर उसके बेटे से 3 लाख रुपये लेकर आने की मांग करने लगा। 


पैसा देने गये बेटे को ही बना लिए बंधक


जिसके उपरांत पीड़ित परिवार की पत्नी ने अपने गहने, बर्तन बेच अपने 16 वर्षीय बेटे विष्णु कुमार से 60 हजार रुपये देकर 25 अगस्त को बिक्रमगंज के तेन्दुनी चौक भेज दिया। जंहा अपहरण कर्ता ने साजिश के तहत अपने एक आदमी को भेज रुपये सहित पीड़ित परिवार के बेटे को नवानगर थाना बाजार स्थित एक घर में बंधक बना लिया। उसके पिता को छोड़ते हुए 3 लाख रुपये लेकर आने की मांग करने लगा। साथ ही साथ नहीं लाने पर बेटे को जान से मारने की धमकी देने लगा। 


जिस मामले को लेकर पीड़ित परिवार ने अपनी सारी आप बीती बिक्रमगंज स्थानीय थाना में बताते हुए आरोपी के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी। जिसकी घटना के उपर त्वरित कार्रवाई करते हुए स्थानीय थाना के प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष मो० खुर्शीद आलम ने बक्सर जिला के नवानगर थाना पहुंच, वंहा के स्थानीय पुलिस की मदद से थाना स्थित बाजार से आरोपी को शनिवार की देर रात करीब 11 बजे कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं अपने अपहरण बेटे को पाकर परिजनों ने खुशी व्यक्त की है।