चन्दौली: जमीन अधिग्रहण का विरोध, कृषि पर आश्रित किसान भुखमरी के कगार पर

चन्दौली: जमीन अधिग्रहण का विरोध, कृषि पर आश्रित किसान भुखमरी के कगार पर

 मुगलसराय तहसील क्षेत्र के लगभग आधा दर्जन गांवों के किसानों की जमीन विकास प्राधिकरण कॉलोनी बसाने के उद्देश्य से अधिग्रहण करना चाहती है। 

विरोध प्रदर्शन करते किसान, फोटो-pnp

News for Click

चंदौली/मुगलसराय। तहसील क्षेत्र मुगलसराय के लगभग आधा दर्जन गांवों के किसानों की जमीन विकास प्राधिकरण कॉलोनी बसाने के उद्देश्य से अधिग्रहण करना चाहती है। 

इसके खिलाफ किसानों ने रविवार को प्राथमिक विद्यालय धूस खास के प्रांगण में बैठक कर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे पूर्व सकलडीहा ब्लाक के प्रधान संघ अध्यक्ष विजय मिश्रा ने कहा कि विकास प्राधिकरण द्वारा किसानों की जमीन कॉलोनी बसाने के उद्देश्य से ली जा रही है ।लेकिन किसानों को मात्र 40 प्रतिशत जमीन छोड़कर 60% जमीन अधिग्रहण की जा रही है। जिससे हम किसान संतुष्ट नहीं है। 

खेती की जमीन अधिग्रहण का करेंगे विरोध, फोटो-pnp

अगर किसानों की जमीन ली जा रही है तो कृषि प्रधान जनपद में कृषि पर आश्रित किसान भुखमरी के कगार पर पहुंच जाएगा। वैसे ही किसान आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। इस दौरान क्षेत्र के आलमपुर, मुस्तफापुर, रेवसा, धूसखास आदि गांव के किसानों ने प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में बैठक कर रणनीति बनाई। 

विरोध प्रदर्शन कर विरोध दर्ज कराया। चेताया कि किसी भी कीमत पर किसान जमीन अधिग्रहण नहीं होने देंगे। बैठक में मुख्य रूप से पूर्व प्रधान उमाशंकर मिश्रा,श्री धर दुबे,ज्ञान प्रकाश दुबे,शिव धनी यादव, प्यारे राम, संतोष मिश्रा, वीरेंद्र राम,श्याम राम, बेचू राम,नईमुल्लाह,अर्जुन राम,निजामुद्दीन,धर्मेंद्र, भानु यादव,दिनेश प्रधान, परमानंद मिश्र,संग्राम,उमेश यादव, सुनील यादव,सोनू राम जरन्त आदि किसान मौजूद रहे।