डालमिया नगर थाना क्षेत्र में अपराध का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा है। अपराधी बिना नंबर प्लेट के बाइक से नगर क्षेत्र में घूम घूम कर घटना को अंजाम दे रहे हैं।
● प्रबंधक पर हुए हमले के मामले में गिरफ्तार हमलावर के बाइक पर नंबर के जगह पर लिखा था महाकाल
रोहतास/ डेहरी ऑन सोन। डालमिया नगर थाना क्षेत्र में अपराध का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा है। अपराधी बिना नंबर प्लेट के बाइक से नगर क्षेत्र में घूम घूम कर घटना को अंजाम दे रहे हैं।
इसी के तहत शनिवार को उद्योग समूह के प्रबंधक पर हुए हमले में जिस बाइक का उपयोग हुआ था। उस बाइक के नंबर प्लेट पर "महाकाल" तथा अन्य स्लोगन लिखा होने के कारण बाइक की पहचान करने में परेशानियों का सामना करना पड़ा।
बताते चलें कि रोहतास उद्योग समूह के प्रभारी पर हुए जानलेवा हमला में एक हमलावर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। जुलाई महीने में उद्योग समूह के प्रबंधक ए आर वर्मा पर जानलेवा हमला हुआ था, जिसमें इनके घर में लगे हुए सीसीटीवी कैमरा में हमलावरो का बाइक के साथ हमला करते हुए रिकॉर्ड किया गया था। उसी के आधार पर डालमियानगर पुलिस ने बाइक की पहचान कर हमलावरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। हमलावर ने अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया कि उद्योग समूह से संबंधित एक मकान का मामला था। जिसके कारण यह हमला किया गया था।
थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया कि शनिवार को रोहतास उद्योग समूह के प्रशासक ए आर वर्मा पर हमला करने वाला एक हमलावर को गिरफ्तार किया है। साथ ही हमला में उपयुक्त बजाज का विक्रांता एक बाइक भी बरामद किया गया है। जबकि उसका दूसरा एक साथी फरार बताया जा रहा है।
इस संदर्भ में प्रशासक श्री वर्मा द्वारा 5 जुलाई 2021 को हमलावारो के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। हमलावरों ने उनके निवास पर आकर उन पर अटैक कर दिया था। हमला में वे बाल-बाल तो बच गए थे। लेकिन उनका बाहर खड़ी वाहन क्षतिग्रस्त हो गया था। पुलिस ने कांड संख्या 365 /2021 दर्ज कर धारा 448 और 427 के तहत करवाई शुरू कर दी थी।
उन्होंने बताया कि शशि कुमार चौधरी डालमियानगर क्वार्टर नंबर S6 /85 वार्ड नंबर 9 चौधरी चौक मोहल्ले का रहने वाला है। तथा घटना में उपयोग किए गए बिना नंबर के बाइक की जांच की जा रही है।
क्या कहते हैं एसडीपीओ ?:- एसडीपीओ विनोद कुमार रावत ने बताया कि चौधरी चौक निवासी शशि कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, उसका दूसरा अन्य साथी की तलाश जारी है। गिरफ्तार आरोपी ने प्रशासक श्री वर्मा द्वारा हरेंद्र सिंह नामक एक व्यक्ति को कंपनी क्वार्टर खाली कराने के दौरान खार मैं था।
जिसे लेकर उसने उन पर हमला किया तथा इसके पूर्व भी इन पर दो बार हमला हो चुका है पुलिस उसकी भी जांच कर रही है मौके पर पुलिस निरीक्षक संजय कुमार सिन्हा वह थानाध्यक्ष गौतम कुमार मौजूद थे।