पत्रकार के घर में घुसे चोर नगदी व लाखों के गहने गायब, धीना थाने में रिपोर्ट दर्ज

पत्रकार के घर में घुसे चोर नगदी व लाखों के गहने गायब, धीना थाने में रिपोर्ट दर्ज

मचवाँ गांव में एक चैनल के पत्रकार के घर में घुसकर चोरों ने ताला तोड़कर नगदी समेत लाखों रुपये के गहने चुरा ले गए।

पत्रकार के घर में घुसे चोर नगदी व लाखों के गहने गायब, फोटो-pnp

मचवां गांव की घटना, परिजन रहते हैं सैयदराजा में

चन्दौली/धीना। जनपद के धीना थाना क्षेत्र के मचवाँ गांव में एक चैनल के पत्रकार के घर मे घुसकर चोरों ने ताला तोड़कर नगदी समेत लाखों रुपये के गहने चुरा ले गए। इस दौरान घर में कोई नहीं था, क्यूंकि पत्रकार का पूरा परिवार सैयदराजा में प्रवास करता है। 


खबर है कि रविवार की सुबह पड़ोसियों ने सूचना दी कि मचवां के पुस्तैनी मकान में चोरी हो गई है। जब पत्रकार व उनके परिजन घर पहुंचे तो पांच कमरों का ताला टूटा हुआ देखकर सन्न रह गए। इस मामले में पत्रकार ने थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ गहने आदि समान चुराने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पत्रकार की तहरीर पर पुलिस जांच में जुट गई है।


बता दें कि मचवा गांव निवासी अमिय पांडेय एक निजी चैनल के पत्रकार अपने परिवार के साथ सैयदराजा में रहते है। जबकि उनके मचवा के पुस्तैनी मकान पर कोई नहीं रहता है जिससे वहां  ताला लगा रहता है।बीते शनिवार की देर रात चोरों ने मकान में घुसकर पांच कमरों का ताला तोड़कर नगदी सहित लाखों रुपये के आभूषण उठा ले गए।बताया जाता है कि घर की आलमारी में रखा 95 हजार रुपये, सोने की चैन, कान टप्स, चांदी पायल, चैन, ब्रासलेट, करधनी आदि पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया।


 इस घटना की जानकारी जब सुबह रविवार को हुई तो पड़ोसियों ने चोरी होने की सूचना पत्रकार को दी। जब मौके पर गृहस्वामी घर पहुंचे तो कमरों का ताला टूटा हुआ देखकर हैरान हो गए। इस मामले में भुक्तभोगी ने थाने पर अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर देकर घटना का खुलासा करने की मांग की है। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।


इस सम्बंध में धीना थानाध्यक्ष अतुल कुमार प्रजापति ने बताया कि चोरी की घटना की जानकारी है। मामले की जांच पड़ताल कर घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।