संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत,परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत,परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप

 बरहन गांव के बृजेश सिंह (38) कमालपुर एवती मार्ग पर संदिग्ध परिस्थितियों में गम्भीर रूप से घायल हो गए थे, फिर इलाज के दौरान मौत हो गई।

बरहन गांव के समीप घटनास्थल पर जुटी ग्रामीणों की भीड़, फोटो-pnp


चन्दौली/कमालपुर। धीना थाना के क्षेत्र के बरहन गांव निवासी बृजेश सिंह 38 वर्ष कमालपुर एवती मार्ग पर शनिवार की देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में गम्भीर रूप से घायल हो गए।


मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय ले जा रही थी तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई। जब रविवार की अलसुबह परिजनों को युवक की मौत की सूचना पर कोहराम मच गया।


बरहन गांव निवासी बृजेश सिंह शनिवार की रात कमालपुर से बरहन गांव जा रहे थे।जबकि गांव के समीप बाइक के समीप लहूलुहान युवक सड़क पर गिर मिला।मृतक के बड़े भाई भूपेंद्र सिंह ने हत्या का आरोप लगाते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ थाना में तहरीर दिया।मृतक  बृजेश ठेकेदारी के साथ घर पर खेती किसानी का काम करता था।वह किसी काम से कमालपुर बाजार आए थे। 


मांगलपुर बरहन गांव के बीच सड़क पर किसने किया था लहुलुहान


यहां से काम निबटाने के बाद जनौली होते हुए अपने घर बाइक से जा रहे थे। बरहन गांव से दूर एक मांगलपुर बरहन गांव के बीच सड़क पर वे लहुलुहान मिले थे। राहगीरों की सूचना के कुछ देर बाद पुलिस पहुंच गई और उन्हें जिला अस्पताल पहुंचवाया लेकिन चिकित्सक ने देर रात ईलाज के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।


मृतक के छोटे दो पुत्रों व पत्नी की कैसे बीतेगा जीवन ?


इधर मृतक को दो पुत्र लकी 10 वर्ष गब्बर 7 वर्ष पत्नी भाग्यश्री सिंह बताया गया। जबकि बृजेश तीन भाई थे। भाइयों में सबसे छोटा रहे बड़ा भाई घर पर रहके खेती बारी करते रहे हैं जबकि दूसरे भाई भूपेंद्र सिंह बैंक में मिर्जापुर जिले में कार्यरत है। मृतक के दो बच्चों व उनकी पत्नी भाग्यश्री सिंह का अब कैसे जीवन बीतेगा ?