एलबीएस पीजी कॉलेज मुगलसराय में बीए प्रथम वर्ष के प्रवेश परीक्षा में इंग्लिश में पेपर नहीं होने से आक्रोशित छात्रों ने परीक्षा समाप्त होने के बाद गेट पर जमकर बवाल काटा और धरने पर बैठ गए।
![]() |
पीजी कालेज गेट पर विरोध जताते छात्र, फोटो-pnp |
● बीए प्रथम वर्ष प्रवेश परीक्षा में पेपर मात्र हिंदी में ही दिया गया था, इंग्लिश मीडियम के परीक्षार्थी हुए थे परेशान
चन्दौली/ मुगलसराय। एलबीएस पीजी कॉलेज मुगलसराय में रविवार को बीएफ प्रथम वर्ष के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई थी। इसमें इंग्लिश में पेपर नहीं होने से आक्रोशित छात्रों ने परीक्षा समाप्त होने के बाद गेट पर जमकर हंगामा करने के बाद धरने पर बैठ गए।
धरना के दौरान छात्र नेता अविनाश लखन ने कहा कि प्रत्येक परीक्षाओं में पेपर हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में रहता है। लेकिन एलबीएस पीजी कॉलेज के बीए प्रथम वर्ष प्रवेश परीक्षा में पेपर मात्र हिंदी में ही दिया गया था ।
जबकि इसमें बहुत से छात्र इंग्लिश मीडियम से पढ़कर प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए थे। जिनके समझ से यह पेपर परे था। ऐसी स्थिति में परीक्षा निरस्त कर दोबारा परीक्षा विद्यालय द्वारा कराया जाना न्यायसंगत होगा। उन्होंने चेतावनी दी कि परीक्षा निरस्त नहीं किया गया तो हम छात्र सड़क पर उतर कर इसका विरोध करने को बाध्य होंगे।
डेढ़ घंटे चले धरना प्रदर्शन के बाद मौके पर पहुंचे एसआई विपिन सिंह व गंगाधर मौर्य ने समझा-बुझाकर छात्रों धरना समाप्त कराया।प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से इस मौके पर मुख्य रूप से शाहिद अख्तर,अभिषेक कुमार, सफीउल्लाह खान, सोहेल खान, बाबू भाई, गुडलक भारती आदि मौजूद रहे।